उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

नववर्ष का जोरदार स्वागत; पीएम एवं राष्ट्रपति ने दी बधाई




नई दिल्ली। वर्ष 2020 में कोरोना से बुरी तरह प्रभावित दुनिया ने नये साल 2021 का जोरदार स्वागत किया। लोगों ने नये साल को हर्षोल्लास से मनाया। लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को नूतन वर्ष 2021 की शुभकामनाएं दी और सभी के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य, उल्लास और समृद्धि की कामना की। श्री मोदी ने नव वर्ष पर शुभकामना देते हुए ट्वीट किया," सभी देशवासियों को 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह वर्ष सभी के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य, उल्लास और समृद्धि लाये। ईश्वर से कामना है कि आशा और कल्याण की भावना कायम रहे।"
इसके सात ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री कोविंद ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर दिए अपने सन्देश में कहा, "नव वर्ष के अवसर पर, देश एवं विदेश में बसे सभी भारतीयों को मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। हर नया साल, एक नयी शुरुआत करने का अवसर होता है और व्‍यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्‍प को बल देता है।' उन्होंने कहा, 'कोविड-19 से उत्‍पन्‍न संकट का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है। यह उन सांस्‍कृतिक मूल्‍यों को सुदृढ़ करने का भी समय है जो विविधता में एकता के हमारे जीवन-दर्शन को मजबूत करते हैं।'

 


-1