उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

ट्रंप पर महाभियोग ट्रायल आठ फरवरी से होगा शुरुः सीनेट लीडर



वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग ट्रायल आठ फरवरी से शुरु किया जाएगा। सीनेट नेता चुक स्कूमर ने इसकी जानकारी दी। पिछले सप्ताह श्री ट्रंप पर महाभियोग चलाने का प्रस्ताव सभा से पारित हुआ था। उन पर गत छह जनवरी को कैपिटल हिल्स में राष्ट्रपति जो बिडेन की जीत तय करने के दौरान हिंसा फैलाने का आरोप लगा है। हालांकि श्री ट्रंप ने इस आरोप को खारिज कर कहा था कि उनकी टिप्पणी पूरी तरह सही थी। श्री स्कूमर ने कहा कि महाभियोग का ट्रायल आठ फरवरी से शुरु किया जाएगा। (वार्ता)


विश्व