उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

हत्या की दोषी शबनम की फांसी फिर टली, दूसरी बार राज्यपाल को भेजी दया याचिका





नई दिल्ली:  सात लोगों की हत्या की दोषी शबनम की फांसी फिर टल गई है। उसने दूसरी बार दया याचिका राज्यपाल को भेजी है। ये याचिका राष्ट्रपति को भेजी जाएगी तब तक के लिए शबनम की फांसी टल गई है। अब राष्ट्रपति के फैसले के बाद ही कोर्ट फैसला लेगी। 
उल्लेखनीय है कि अनुछेद 32 के तहत राष्ट्रपति को दो बार दया याचिका भेजी जा सकती है। पहली बार याचिका तब भेजी गई थी जब प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति थे। लेकिन वो कोई फैसला नहीं दे पाए थे। रामनाथ कोविंद ने दया याचिका खारिज कर दी थी. उसके बाद दोबारा ये याचिका भेजी गई है।


-1