उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

ब्रिगेड में बोले मोदी, ''अब होगा असली परिवर्तन, जो भी बंगाल से छीना गया है, उसे वापस लौटाएंगे"




कोलकाता। ब्रिगेड परेड मैदान में बीजेपी की मेगा रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ओर जहां मौजूदा तृणमूल सरकार की जमकर खिंचाई की, वहीं अब असली परिवर्तन करने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि लिख लीजिए मेरे शब्द कि जो भी बंगाल से छीना गया है, उसे वापस लौटाएंगे। आज जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है, तो बंगाल एक नई ऊर्जा, एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा। देश की तरह ही बंगाल के विकास के लिए भी अगले 25 साल अहम हैं। इन 25 सालों के परिवर्तन का पहला पड़ाव ये विधानसभा चुनाव हैं। अगले 5 साल में बंगाल का विकास अगले 25 साल में विकास का आधार बनाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा,“ बंगाल में बदलाव के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया था। लेकिन दीदी और उनके विधायकों ने उनके भरोसे को तोड़ दिया। इन सभी लोगों बंगाल को विश्वास तोड़ा है। दीदी अब बुआ बन गयी हैं। वह अपने भतीजे के लालच को पूरा करने में लग गयी हैं। उनका रिमोट कंट्रोल कहीं और है। मैंने वर्षों पहले जिस दीदी को देखा था, अब वह दीदी नहीं रह गयीं। ” श्री मोदी ने कहा, “ यह ब्रिगेड परेड ग्राउंड कई महान नेताओं का गवाह रहा है और उन लोगों का भी गवाह रहा है जिन्होंने पश्चिम बंगाल की प्रगति को बाधित किया है। बंगाल की जनता ने बदलाव के लिए कभी भी आशा नहीं छोड़ी हैं।”
प्रधानमंत्री ने यहां ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा,“ उन्हें इतनी बड़ी भीड़ का आशीर्वाद कभी नहीं मिला। ” उन्होंने कहा, “ मुझे राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में मुझे इतने बड़े जन समूह का आशीर्वाद कभी नहीं मिला, मुझे आज ऐसा दृश्य देखने का सौभाग्य मिला है।”
इससे पहले एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा, “ कोलकाता की धरा में उतरा। मुझे पार्टी की रैली के लिए बड़े पैमाने पर पूरे रास्ते में पार्टी कार्यकर्ताओं और पश्चिम बंगाल के लोगों को देखने को मिला है। ”


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।