उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

बंगाल चुनाव : शाह का रविवार से फिर अभियान




कोलकाता। सत्तारूढ़-तृणमूल कांग्रेस से सत्ता हासिल करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार से पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजनीतिक चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।
राज्य विधानसभा की कुल 294 में से 200 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए, इस सप्ताह नई दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की बैठक हुई जिसमें चुनाव जीतने की उम्मीद जतायी गयी है।
श्री शाह की यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 मार्च को पुरुलिया में सार्वजनिक बैठक और 20 मार्च को पूर्वी मेदिनीपुर में काठी से पहले होगी।
पार्टी सूत्रों ने कहा श्री शाह के कल मेदिनीपुर जिले के खडगपुर में पहुंचने की उम्मीद है। औद्योगिक खडगपुर शहर में वह एक रोड शो भी करेंगे। जहां अभिनेता से राजनेता हिरोन चटर्जी भाजपा की टिकट से चुनावी मैदान में उतरे हैं।
खडगपुर सदर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष कर रहे है जो खडगपुर से लोकसभा सदस्य भी रहे थे। भगवा पार्टी ने हमेशा ‘एक व्यक्ति एक पद’ के आदर्श को बनाए रखा है। इसलिए श्री घोष भी अब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
श्री शाह रोड शो के बाद बांकुरा में रानीबांध और जंगलमहल क्षेत्र में झारग्राम का दौरा भी करेंगे। जंगलमहल क्षेत्र के पुरुलिया, बांकुरा, पूर्व और पश्चिमी मिदनापुर को मिलाकर निर्मित जंगलमहल इलाकों तथा झारग्राम में आगामी दो चरणों में 27 मार्च और एक अप्रैल को तीस-तीस सीटों पर मतदान होगा।


स्थानीय

  • राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध'

    कोलकाता। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य पर भी 'प्रतिबंध' लगाया गया है। गुरुवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस को राजभवन परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंत्री चंद्रिमा को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया

    कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने कुणाल घोष को पार्टी के प्रदेश महासचिव पद से हटा दिया। इस संबंध में तृणमूल ने लिखा है कि हाल ही में कुणाल घोष कई ऐसी बातें कह रहे हैं जो पार्टी के विचारों के अनुरूप नहीं हैं।

  • बड़ाबाजार में आग लगने से अफरातफरी

    कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में सोमवार तड़के आग लग गयी। सबसे पहले दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग तेजी से फैलने के कारण बाद में आठ और इंजन आग में शामिल हो गए। गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ और प्लास्टिक सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई।