उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

विजय माल्या ब्रिटेन में भी दिवालिया घोषित, बैंकों की ऋण वसूली का रास्ता साफ



लंदन। ब्रिटेन की एक अदालत ने भगोड़े भारतीय कारोबारी विजय माल्या को सोमवार को दिवालिया घोषित कर दिया जिसके बाद भारतीय बैंकाें के लिए माल्या की संपत्ति जब्त कर ऋण वसूली का रास्ता साफ हो गया है।
लंदन स्थित चीफ इनसॉल्वेंसीज एंड कंपनीज कोर्ट के न्यायाधीश माइकल ब्रिग्स ने माल्या को दिवालिया घोषित करने का फैसला सुनाया। माल्या के खिलाफ भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में 13 भारतीय बैंकों के एक संघ ने लंदन कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस को दिये गये ऋण की वसूली के लिए उसे दिवालिया घोषित करने की मांग की गयी थी।
भारतीय बैंकों का प्रतिनिधित्व कर रही लॉ कंपनी टीएलटी एलएलपी और बैरिस्टर मार्सिया शेकेरडेमियन ने उनकी तरफ से याचिका दायर की थी और माल्या को दिवालिया घोषित करने की अपील की थी।
गौरतलब है कि माल्या को कर्ज देने वाले बैंकों ने इसी माह किंगफिशर एयरलाइंस के शेयर बेचकर 792.12 करोड़ रुपये जुटाये हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में इन शेयरों को जब्त कर लिया था। ईडी ने इन शेयरों को स्टेट बैंक के नेतृत्व में ऋणदाता बैंकों को सौंपा था। इससे पिछले महीने भी इसी मामले में बैंकों के समूह को शेयरों की बिक्री के माध्यम से 7,181 करोड़ रुपये मिले थे।
ब्रिटेन भाग गये माल्या के खिलाफ ईडी और सीबीआई 9,000 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी की जांच कर रही है। यह धोखाधड़ी माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़ी है जिसके लिए उसने कई बैंकों से करीब 9,000 करोड़ रुपये के ऋण लिये थे। इस ऋण की वसूली के लिए कर्ज वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) ने माल्या की कंपनी के शेयर बेचे हैं।


विश्व

  • वर्ल्ड बैंक ने भारत को दिया झटका, कहा - 6.3 फीसदी रह सकती है देश की जीडीपी

    नई दिल्ली। वर्ल्ड बैंक ने भारत को बड़ा झटका देते हुए कहा है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ 2023-24 में धीमी पड़कर 6.3 फीसदी रह सकती है। ऐसा कंजंप्शन में कमी आने की वजह से होगा। इससे पहले यह अनुमान 6.6 फीसदी पर था। हालांकि, इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की जीडीपी अनुमान दिसंबर में 6.6 फीसदी था।

  • भारत आज से करेगा जी-20 की अध्यक्षता, एक साल में 55 स्थानों पर होंगी 200 बैठकें

    नई दिल्ली। भारत आज से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा। आज से एक वर्ष के लिए दुनिया के आर्थिक रूप से संपन्न देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता भारत करेगा। पीएमओ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए जी-20 एक प्रमुख मंच है जो वैश्विक GDP का 85 प्रतिशत, दुनियाभर के कारोबार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। इ

  • एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा, करेंगे बड़े बदलाव

    विश्व के सबसे अमीर शख्स और SpaceX के फाउंडर एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिया है। एलन मस्क ने यह डील 44 बिलियन डॉलर यानी 3368 अरब रुपए में पक्की कर ली है।