उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

पीएम मोदी ने बताया अपना विजन, कायल हुए अमेरिकी कारोबारी



 
वाशिंगटन। अपने अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने भारत में निवेश पर अमेरिकी व्यापारिक नेताओं के साथ व्यापक चर्चा की और वे भारत के सुधार पथ पर अग्रसर होने की सराहना करते हैं। 
श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा,“सुबह के दौरान, भारत में निवेश पर शीर्ष सीईओ और व्यापार जगत के नेताओं के साथ व्यापक चर्चा हुई। वे भारत के सुधार पथ की सराहना कर रहे थे।”
गौरतलब है कि श्री मोदी ने आज क्वालकॉम, ब्लैकस्टोन, फर्स्ट सोलर, एडोब और जनरल एटॉमिक्स जैसी शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ अलग-अलग बैठक की।
उन्होंने पोस्ट किया, “भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ आर्थिक संबंध हमारे देश के लोगों को लाभान्वित करते हैं।”
व्यापार जगत के नेताओं के साथ अपनी बातचीत के दौरान,श्री मोदी ने भारत द्वारा पेश किए जाने वाले आर्थिक अवसरों पर प्रकाश डाला और उनकी सरकार द्वारा किए गए सुधारों का भी उल्लेख किया।
क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो अमोन के साथ अपनी बैठक में, पीएम ने भारत के दूरसंचार और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर चर्चा की। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग के लिए हाल ही में लॉन्च की गई प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के साथ-साथ सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन में विकास भी शामिल है।
फर्स्ट सोलर चीफ एक्जीक्यूटिव मार्क विडमार के साथ, प्रधानमंत्री ने भारत के नवीकरणीय ऊर्जा परिदृश्य विशेष रूप से सौर ऊर्जा क्षमता पर चर्चा की। उन्होंने ‘वन वर्ल्ड, वन सन एंड वन ग्रिड’ पहल और इस क्षेत्र में निवेश के अवसरों सहित सौर ऊर्जा के दोहन के लिए भारत के प्रयासों पर भी विस्तार से बताया।
उनके विज़न की सभी ने प्रशंसा की। 


विश्व

  • वर्ल्ड बैंक ने भारत को दिया झटका, कहा - 6.3 फीसदी रह सकती है देश की जीडीपी

    नई दिल्ली। वर्ल्ड बैंक ने भारत को बड़ा झटका देते हुए कहा है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ 2023-24 में धीमी पड़कर 6.3 फीसदी रह सकती है। ऐसा कंजंप्शन में कमी आने की वजह से होगा। इससे पहले यह अनुमान 6.6 फीसदी पर था। हालांकि, इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की जीडीपी अनुमान दिसंबर में 6.6 फीसदी था।

  • भारत आज से करेगा जी-20 की अध्यक्षता, एक साल में 55 स्थानों पर होंगी 200 बैठकें

    नई दिल्ली। भारत आज से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा। आज से एक वर्ष के लिए दुनिया के आर्थिक रूप से संपन्न देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता भारत करेगा। पीएमओ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए जी-20 एक प्रमुख मंच है जो वैश्विक GDP का 85 प्रतिशत, दुनियाभर के कारोबार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। इ

  • एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा, करेंगे बड़े बदलाव

    विश्व के सबसे अमीर शख्स और SpaceX के फाउंडर एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिया है। एलन मस्क ने यह डील 44 बिलियन डॉलर यानी 3368 अरब रुपए में पक्की कर ली है।