उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

वीके भावरा होंगे पंजाब के नए डीजीपी




चंडीगढ़। पंजाब के पुलिस अधिकारी वीरेश कुमार भावरा को नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है ।
श्री भावरा श्री सिद्धार्थ चटोपाध्याय का स्थान ग्रहण करेंगे । श्री भावरा 1997 के बैच के पुलिस अधिकारी हैं। इससे पहले तीन पुलिस प्रमुख बनाये गये थे । अमरिंदर सरकार के समय श्री दिनकर गुप्ता डीजीपी थे । उसके बाद श्री अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के बाद चन्नी सरकार ने इकबाल सिंह सहोता को डीजीपी लगाया । कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के विरोध के चलते सिद्धार्थ चटोपाध्याय को डीजीपी लगाया गया ।
पंजाब सरकार ने यूपीएससी को तीन पुलिस अधिकारियों के नाम भेजे थे जिनमें से श्री भावरा को डीजीपी बनाने को मंजूरी दी गई ।


भारत