उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल के समुद्र से समुद्र संस्करण का किया सफल परीक्षण




नयी दिल्ली। भारत ने मंगलवार को भारतीय नौसेना के नवीनतम स्वदेशी विध्वंसक मिसाइल आईएनएस विशाखापत्तनम से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल समुद्र से समुद्र संस्करण का सफल परीक्षण किया।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कहा कि मिसाइल ने निर्धारित लक्ष्य जहाज पर सटीक निशाना साधा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया,'आईएनएस विशाखापत्तनम से ब्रह्मोस मिसाइल के एडवांस संस्करण के सफल प्रक्षेपण के बाद आज भारतीय नौसेना मिशन की तैयारी की मजबूती दिख रही है। मैं डीआरडीओ, भारतीय नौसेना और ब्रह्मोस मिसाइल के अद्भुत टीम वर्क को बधाई देता हूं।'
भारतीय नौसेना ने ट्वीट किया,'विस्तारित रेंज ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण एक दोहरी उपलब्धि बताता है। यह जहाज की युद्ध प्रणाली और आयुध परिसर की सटीकता को प्रमाणित करता है और एक नई क्षमता को भी दिखाता है, जो मिसाइल नौसेना और राष्ट्र को प्रदान करती है।'
यह मिसाइल भारत और रूस के बीच एक संयुक्त उद्यम है तथा यह मिसाइल दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक है। इसे पनडुब्बी, जहाज, विमान या जमीन से लॉन्च किया जा सकता है।


भारत