उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

साउथ के स्टार्स और फिल्मों पर कंगना रनौत ने रखी अपनी राय




मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने साउथ के स्टार्स और उनकी फिल्मों पर अपनी राय रखी है।
कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया है कि साउथ के सुपरस्टार्स और साउथ की फिल्में क्यों इतनी पॉपुलर होती जा रही हैं।
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साउथ फिल्मों के हिट होने का कारण शेयर किया है। उन्होंने इसकी चार वजह बताईं हैं, उन्होंने लिखा है कि कुछ कारण जिसकी वजह से साउथ कंटेंट और सुपरस्टार्स का इतना रेज है। पहला तो ये है कि वो अपनी भारतीय संस्कृति की जड़ो से जुड़े हुए हैं। वो अपने परिवार और रिश्ते को लेकर पश्चिमी नहीं पारंपरिक हैं। इनका जुनून और काम का तरीका एकदम यूनिक है। अंत मे साउथ और बॉलीवुड दोनों को नसीहत देते हुए लिखा कि खुद को भ्रष्ट करने के लिए बॉलीवुड को अनुमति नहीं देना चाहिए। 


टीवी न्यूज

  • शादी के बंधन में बंधे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए हैं। मुंबई के पाली हिल स्थित घर 'वास्तु अपार्टमेंट' में दोनों ने पंजाबी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए।

  • साउथ के स्टार्स और फिल्मों पर कंगना रनौत ने रखी अपनी राय

    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने साउथ के स्टार्स और उनकी फिल्मों पर अपनी राय रखी है। कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया है कि साउथ के सुपरस्टार्स और साउथ की फिल्में क्यों इतनी पॉपुलर होती जा रही हैं।

  • ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ के सवि ठाकुर ने कहा, "प्रथम के रूप में मुझे एक भाई, दोस्त और एक विश्वस्त मिल गया है"

    देश की सबसे कम उम्र की सास के अनोखे और अभूतपूर्व कॉन्सेप्ट के साथ ज़ी टीवी का पॉपुलर फिक्शन शो ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ टीवी दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो बन गया है। इसमें एक ऐसी सास दिखाई गई, जो उम्र में अपने ससुराल की बहुओं से भी छोटी रहती है! गुड्डन (कनिका मान) और अक्षत (निशांत सिंह मलकानी) की जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद हाल ही में इस शो ने 20 साल का लीप लिया है, जब अपनी इकलौती बेटी को बचाने की कोशिश में अक्षत और गुड्डन की दुखद मौत हो जाती है।