उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

विराट, अश्विन, धोनी और रोहित आईसीसी अवार्ड्स की होड़ में



दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के अवार्ड के लिए नामित किया गया है। विजेता का फैसला खिलाड़ियों को मिले वोटों के आधार पर किया जाएगा।
आईसीसी ने इस अवार्ड के लिए मंगलवार को सात खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की जिसमें विराट और अश्विन के अलावा इंग्लैंड के जो रुट, न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और श्रीलंका के कुमार संगकारा शामिल हैं।
दशक के वनडे खिलाड़ी की होड़ में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रन मशीन रोहित शर्मा, विराट, श्रीलंका के लसित मलिंगा, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क, डिविलियर्स और संगकारा शामिल हैं।
टी-20 वर्ग में विराट और रोहित के अलावा राशिद खान (अफ़ग़ानिस्तान), इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया), मलिंगा और क्रिस गेल (वेस्ट इंडीज) शामिल हैं।
पुरुष टेस्ट खिलाड़ी के लिए विराट, रुट, विलियम्सन, स्मिथ, जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), रंगना हेरात (श्रीलंका) और यासिर शाह (पाकिस्तान) को नामित किया गया है।
दशक की महिला खिलाड़ी पुरस्कार के लिए भारत की मिताली राज , वनडे महिला खिलाड़ी पुरस्कार के लिए भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और मिताली राज तथा दशक के खेल भावना पुरस्कार के लिए विराट और धोनी को नामितों में शामिल किया गया है। (एजेंसी)


हॉकी