उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

गोवा विस चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू




पणजी। गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती गुरुवार को यहां शुरू हुई और सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है।
प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल ने बताया कि गोवा में सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू हुई। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गणना की जायेगी।
उन्होंने बताया कि राजधानी पणजी के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, अल्टिन्हो में 19 निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना हो रही है, जबकि 21 निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना दक्षिण गोवा के कोम्बा, मडगांव में की जा रही है। परिणाम 1100 बजे तक आने की संभावना है।
प्रदेश की 40 विधानसभा सीटों के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के 301 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मतगणना शुरू होने से पहले सांखली के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की।


भारत