उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

विधायक दल का नेता चुने गए भगवंत मान,16 मार्च को सीएम पद की लेंगे शपथ




चंडीगढ़। पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी  को प्रचंड जीत मिली है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर कब्‍जा किया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद अब आप नेता भगवंत मान को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक भगवंत मान 16 मार्च को शपथ ले सकते हैं. हालांकि भगवंत मान शपथ ग्रहण समारोह से पहले 13 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ अमृतसर में रोड-शो करेंगे.भगवंत मान ने कहा कि कोई भेदभाव नहीं करना, अरविंद केजरीवाल का भी यही मैसेज है. स्कूल, अस्पताल, बिजली, इंडस्ट्री, हम 17 मंत्री बना सकते हैं. बाकी 75 जिन्हें मंत्री नहीं बनाएं वो नाराज न हों, मंत्री का काम सबको करना है. भगवंत मान ने कहा कि आज सभी बड़े बड़े चेहरे हारे हैं. आप बड़े बड़े अंतर से जीत कर आए हो. सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह लिखकर दिया था. हमारे लिए दिल्ली की योजनाएं गाइड हो सकती हैं. हमें सीखना है जहां से जरूरत पड़े अच्छी चीजें सीखनी हैं. पब्लिक भी बहुत आइडिया देती है, उसे लागू करेंगे. हमें सरकार चलाकर दिखानी है बस. इंकलाब जिंदाबाद.


भारत