उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

ओलंपिक संभावितों के लिए 5 अक्टूबर से खुलेगी कर्णी सिंह शूटिंग रेंज


नयी दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने राजधानी स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में राष्ट्रीय निशानेबाजों के दल के लिए प्रशिक्षण सुविधाओं को पांच अक्टूबर से खोलने के अनुरोध को मंजूरी दे दी है। 64 अतिरिक्त निशानेबाजों के लिए कारतूस और टारगेट का खर्च सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।

भारतीय खेल प्राधिकरण ने भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ (एनआरएआई) के महत्वपूर्ण समूह और विकासशील समूह तथा खेलो इंडिया के निशानेबाजों के लिए डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (केएसएसआर) को पहले ही खोल दिया था। भारतीय खेल प्राधिकरण ओलंपिक की तैयारी करने वाले निशानेबाजों के लिए एक समर्पित शिविर की आवश्यकता को भी समझता है और एनआरएआई के कोर समूह के ओलंपिक खेलों के संभावित के रूप में चुने गए निशानेबाज़ों के लिए प्रशिक्षण शिविर के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हुआ है।

हालांकि, कोविड-19 महामारी की मौजूदा असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए, सभी सम्बद्ध पक्षों के साथ परामर्श के बाद प्रशिक्षण शिविर का विवरण तैयार किया गया है।


एथलेटिक्स

  • कुश्ती संघ एडहॉक कमेटी के हवाले, ओलंपिक एसोसिएशन ने भूपिंदर सिंह बाजवा को सौंपी कमान

    नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने आज महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए तीन सदस्यीस एडहॉक कमेटी का गठन किया है, जिसका चेयरमैन भूपिंदर सिंह बाजवा को बनाया गया है। इसके साथ ही, सदस्यों में मंजुशा कुंवर और एमएम सौम्या भी होंगे। यह निर्णय भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को निलंबित करने के तीन दिन बाद लिया गया है।

  • गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम

  • जंतर-मंतर पर आधी रात हुआ बवाल

    नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच आधी रात धक्का-मुक्की हो गई। खिलाड़ियों का आरोप है पुलिस ने उन पर हमला और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पहलवानों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बारिश की वजह से सोने के लिए बेड मंगवाए थे, जिसे पुलिस ने लाने से रोक दिया। इस बीच प्रदर्शन कर रहे बजरंग पुनिया की ओर से गृहमंत्री को अपनी चार मांगों को लेकर चिठ्ठी लिखी गई है।