उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम


पणजी 26 अक्टूबर केन्द्र शासित प्रदेश गोवा में गुरुवार से आधिकारिक तौर पर शुरु हो रहे राष्ट्रीय खेलों में साइकिलिंग और गोल्फ को छोड़ शेष सभी राज्य के विभिन्न स्टेडियमों में खेले जायेंगे। गोवा पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है। राष्ट्रीय खेलों में 10 हजार से अधिक एथलीट भाग ले रहे है।

राज्य में आज से पणजी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरु होने वाले राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम प्रकार है:-

साइकिलिंग (ट्रैक रेस) 2 से 5 नवंबर तक नई दिली के इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्पलेक्स होंगी। वहीं गोल्फ मुकाबला 5 से 9 नवंबर तक दिल्ली गोल्फ क्लब होगा।

जिमनास्टिक 23 से 28 अक्टूबर तक पेड्डेम बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम, मापुसा

बिलियर्ड्स और स्नूकर्स 27 से 30 अक्टूबर बैडमिंटन हॉल, पेडेम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मापुसा

रोइंग 28 अक्टूबर से एक नवंबर तक चपोरा नदी, मापुसा

हॉकी 30 अक्टूबर से आठ नवंबर तक हॉकी ग्राउंड, पेड्डेम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मापुसा

मुक्केबाजी एक से आठ नवंबर तक पेड्डेम मल्टी इंडोर स्टेडियम, मापुसा

निशानेबाजी दो से नौ नवंबर तक मेंड्रेम शूटिंग रेंज, मापुसा

कैनोइंग और कायकिंग चार से सात नवंबर तक चपोरा नदी, मापुसा

बास्केटबॉल 23 से 28 अक्टूबर तक मनोहर पर्रिकर इंडोर स्टेडियम, नावेलिम, मडगांव

बीच फुटबॉल 28 अक्टूबर- एक नवंबर तक कोलवा बीच, मडगांव

फुटबॉल (पुरुष) 30 अक्टूबर से आठ नवंबर तक पीजेएन स्टेडियम, फतोर्दा, मडगांव

रोलबॉल 30 अक्टूबर- दो नवंबर तक मनोहर पर्रिकर इंडोर स्टेडियम, नावेलिम,

सेपक टकराव 30 अक्टूबर से तीन नवंबर फतोर्दा मल्टी हॉल, मडगांव

लॉन टेनिस 30 अक्टूबर- पांच नवंबर मल्टी-परपज ग्राउंड, फतोर्दा, मडगांव

हैंडबॉल चार से आठ नवंबर तक मनोहर पर्रिकर इंडोर स्टेडियम, नावेलिम, मडगांव

स्क्वे मार्शल आर्ट्स छह से आठ नवंबर तक फतोर्दा मल्टी हॉल, मडगांव

बैडमिंटन 19 से 24 अक्टूबर तक एस.पी.एम स्टेडियम, गोवा विश्वविद्यालय, पणजी

नेटबॉल 22 से 27 अक्टूबर तक कैम्पल मल्टी इंडोर स्टेडियम, पणजी

वेटलिफ्टिंग 25 से 29 अक्टूबर कैम्पल ओपन ग्राउंड, पणजी

रग्बी 25 से 27 अक्टूबर तक एथलेटिक्स स्टेडियम, बम्बोलिम, पणजी

ड्रैगन वोट 26 से 29 अक्टूबर तक कैम्पल ओपन ग्राउंड, पणजी

मलखंब 26 से 28 अक्टूबर तक कैम्पल ओपन ग्राउंड, पणजी

फेंसिंग 26 से 30 अक्टूबर तक एस.पी.एम स्टेडियम, गोवा विश्वविद्यालय, पणजी

बीच हैंडबॉल 28 अक्टूबर से एक नवंबर तक मीरामार बीच, वर्का बीच, पणजी

एक्वेटिक्स 29 अक्टूबर से चार नवंबर तक स्विमिंग पूल कैम्पल, पणजी

एथलेटिक्स 29 अक्टूबर- तीन नवंबर तक एथलेटिक्स स्टेडियम, बम्बोलिम, पणजी

टेबल टेनिस 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक कैम्पल मल्टी इंडोर स्टेडियम, पणजी

गटका 31 अक्टूबर से दो नवंबर तक कैम्पल ओपन ग्राउंड, पणजी

मिनि गोल्फ एक से तीन नवंबर तक मीरामार बीच, पणजी

रेसलिंग एक से तीन नवंबर तक कैम्पल ओपन ग्राउंड, पणजी

वुशु एक से चार नवंबर तक कैम्पल ओपन ग्राउंड, पणजी

वालीबॉल एक से पांच नवंबर तक एस.पी.एम स्टेडियम, गोवा विश्वविद्यालय, पणजी

रोविंग तीन से छह नवंबर तक हवाई बीच, डोना पाउला, पणजी

सेलिंग तीन से आठ नवंबर तक हवाई बीच, डोना पाउला, पणजी

बीच वॉलीबॉल चार से सात नवंबर तक मीरामार बीच, वर्का बीच, पणजी

कबड्डी चार से आठ नवंबर तक कैम्पल मल्टी इंडोर स्टेडियम, पणजी

ट्रायथलॉन चार से सात नवंबर तक कैरानज़लेम - मिरामार रोड, पणजी

लागोरी पांच से छह नवंबर तक कैम्पल ओपन ग्राउंड, पणजी

योगासन पांच से नौ नवंबर तक कैम्पल ओपन ग्राउंड, पणजी

जूडो छह से आठ नवंबर तक कैम्पल ओपन ग्राउंड, पणजी

कलारिपयाट्टू सात से आठ नवंबर तक कैम्पल ओपन ग्राउंड, पणजी

मॉडर्न पेंटाथलॉन 26 से 29 अक्टूबर तक पोंडा स्विमिंग पूल, पोंडा

आर्चरी 29 अक्टूबर से छह नवंबर गोवा इंजीनियरिंग कॉलेज, फ़ार्मागुडी, पोंडा

ताइक्वांडो 31 अक्टूबर से तीन नवंबर तक पोंडा मल्टी इंडोर स्टेडियम, पोंडा

खो-खो चार से आठ नवंबर पोंडा मल्टी इंडोर स्टेडियम, पोंडा

फुटबॉल (महिला) 27 अक्टूबर से पांच नवंबर तिलक मैदान फुटबॉल ग्राउंड, वास्को

लॉन बाउल्स एक से आठ नवंबर तक चिकालिम मल्टी ग्राउंड, वास्को

स्क्वैश एक से पांच नवंबर तक चिकालिम स्क्वैश फैसिलिटी, वास्को

साइकिलिंग (रोड रेस) वर्ना - बिड़ला बाईपास एयरपोर्ट रोड, वास्को

पेनकैक सिलाट 26 से 29 अक्टूबर कैम्पल ओपन ग्राउंड, पणजी


एथलेटिक्स

  • कुश्ती संघ एडहॉक कमेटी के हवाले, ओलंपिक एसोसिएशन ने भूपिंदर सिंह बाजवा को सौंपी कमान

    नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने आज महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए तीन सदस्यीस एडहॉक कमेटी का गठन किया है, जिसका चेयरमैन भूपिंदर सिंह बाजवा को बनाया गया है। इसके साथ ही, सदस्यों में मंजुशा कुंवर और एमएम सौम्या भी होंगे। यह निर्णय भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को निलंबित करने के तीन दिन बाद लिया गया है।

  • गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम

  • जंतर-मंतर पर आधी रात हुआ बवाल

    नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच आधी रात धक्का-मुक्की हो गई। खिलाड़ियों का आरोप है पुलिस ने उन पर हमला और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पहलवानों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बारिश की वजह से सोने के लिए बेड मंगवाए थे, जिसे पुलिस ने लाने से रोक दिया। इस बीच प्रदर्शन कर रहे बजरंग पुनिया की ओर से गृहमंत्री को अपनी चार मांगों को लेकर चिठ्ठी लिखी गई है।