उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

हैदराबाद से आज भिड़ेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स



आईपीएल 2022 का 61वां मुकाबला श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम रहने वाला है। अगर दो बार की चैंपियन केकेआर आज हारती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बात तीसरी टीम बन जाएगी, वहीं अगर हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ता है तो प्लेऑफ की रेस में वह भी काफी पिछड़ जाएगी। आइए जानते हैं प्वाइंट्स टेबल में क्या है दोनों टीमों का हाल-

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कम

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को 5 बार जीत मिली है तो वहीं 7 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है। केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस काफी कम है, मगर टीम अपने बाकी बचे दो मुकाबले जीतती भी है तो वह 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी, ऐसे में टीम का प्लेऑफ में पहुंचना बाकी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। अगर कोलकाता को आज हार का सामना करना पड़ता है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।


हॉकी