उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

पटना एयरपोर्ट पर विमान के उड़ान भरते ही इंजन में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग




पटना एयरपोर्ट पर रविवार को स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-725 के इंजन में आग लग गई। विमान पटना से दिल्ली जा रहा था। आग लगने के बाद फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है। आग लगने से इंजन से धुआं निकलने लगा। हादसा दोपहर 12 बजे हुआ। इसके बाद अफरातफरी का मौहाल बन गया।विमान में आग लगने के बाद इंजन से धुआं निकलने लगा।
फ्लाइट यात्रियों से भरी हुई थी। फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। फिलहाल यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किस वजह से इंजन में आग लगी है। कलेक्टर का कहना है कि बर्ड हिटिंग की वजह से इंजन में आग लगी होगी। अभी जांच की जा रही है।


भारत