उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

कर्नाटक के सीएम बोम्मई बोले - हालात और खराब हुआ तो कर्नाटक में भी लागू हो सकता है योगी मॉडल




कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को कहा कि स्थिति की मांग होने पर देशविरोधी और सांप्रदायिक तत्वों से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश का योगी मॉडल सरकार दक्षिण राज्य में भी लागू होगा। गुरुवार को अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के प्रदर्शन के लिए सौ में से सौ अंक दिए। हालांकि भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के कारण इस मौके पर होने वाला बड़ा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। 
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के तौर पर एक साल का कार्यकाल पूरा किया. इस मौके पर उन्होंने अपनी सरकार को सौ में से पूरे सौ अंक दिए. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की स्थिति को देखते हुए, योगी (आदित्यनाथ) सही मुख्यमंत्री हैं. इसी प्रकार कर्नाटक में स्थिति से निपटने के लिए अलग तरीके हैं और उन सभी का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर स्थिति की मांग होगी तो कर्नाटक में भी सरकार के योगी मॉडल को अपनाया जाएगा.’’


भारत