उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

हंसानेवाला रूला गया : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन




नई दिल्ली। सबको हंसानेवाला आज दुनिया को रूलाकर चला गया। भारत के बेस्ट कॉमेडियन में से एक राजू श्रीवास्तव  ने बुधवार को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली। गत 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान अटैक के बाद राजू को दिल्ली के एम्स (AIIMS)  हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। जिंदगी और मौत के बीच 42 दिनों की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज उनका निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हई थी। कॉमेडियन को पहले आईसीयू में एडमिट करवाया गया था, लेकिन तबीयत में कोई सुधार ना होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया।  उनके पीए राजेश शर्मा ने कहा कि राजू भाई का जाना बहुत बड़ी क्षति है हम सब के लिए। राजू श्रीवास्तव ने यूं तो 80 के दशक से मनोरंजन की दुनिया में संघर्ष करना शुरू कर दिया था, लेकिन उनको अपने टैलेंट के हिसाब से पहचान नहीं मिल पा रही थी। साल 2005 आया और मशहूर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव ने अपने कॉमेडी के हुनर से सबका दिल जीता।


कला और संस्कृति

  • हंसानेवाला रूला गया : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन

    नई दिल्ली। सबको हंसानेवाला आज दुनिया को रूलाकर चला गया। भारत के बेस्ट कॉमेडियन में से एक राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली। गत 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान अटैक के बाद राजू को दिल्ली के एम्स (AIIMS) हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। जिंदगी और मौत के बीच 42 दिनों की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज उनका निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हई थी।

  • यूपी को मिला शूटिंग के लिये सबसे अनुकूल राज्य का पुरस्कार

    लखनऊ। गोवा में आयोजित 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह-2021 में उत्तर प्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए देश के सबसे अनुकूल राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया है।