उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हरमनप्रीत कौर को बनाया गया कप्तान



ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप से साथ-साथ भारत, वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली ट्राई सीरीज़ के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा की है.
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 10 फरवरी, 2023 से शुरू होने वाला है. टीम इंडिया 12 फरवरी को केप टाउन में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया ग्रुप 2 में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ है. ग्रुप चरण के अंत में प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी. इसके बाद फाइनल 26 फरवरी, 2023 को होगा.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले, टीम इंडिया एक त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी, जो 19 जनवरी, 2023 से शुरू होगी. बयान में कहा गया है कि पूजा वस्त्रकर का टीम में शामिल होना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. त्रिकोणीय सीरीज में भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा तीसरी टीम वेस्टइंडीज है. अगर भारत इस सीरीज में अच्छा करता है तो उसे टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी


भारत