उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

अमेरिकी सेना ने सोमालिया में किया बड़ा हमला, अल शबाब के 30 लड़ाके ढेर




अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को सोमालिया में बड़ा हमला किया. इस हमले में अल-शबाब के कम से कम 30 लड़ाके ढेर हो गए. यह हमला सेंट्रल सोमालिया के गलकाड में पास हुआ. यूएस अफ्रीका कमांड ने कहा कि यह हमला उस वक्त हुआ जब सोमालिया की सेना और अल शबाब के लड़ाकों के बीच लड़ाई चल रही थी. इस हमले में अल शबाब के कम से कम 30 लड़ाके मारे गए.
यूएस अफ्रीका कमांड ने आगे कहा कि यह हमला सोमालिया की राजधानी मोगादिशू से 260 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में गलकाड के पास हुआ.
अमेरिकी सेना ने शनिवार को एक बयान में कहा, "सोमालिया पूरे पूर्वी अफ्रीका में स्थिरता और सुरक्षा के लिए केंद्र बना हुआ है. यूएस अफ्रीका कमांड की सेनाएं अल-शबाब, सबसे बड़े और सबसे घातक अल-कायदा ग्रुप को हराने के लिए अपने प्रयास जारी रखेगी."


भारत