उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

ममता बनर्जी का दावा- 'बीजेपी मेरे भाई, भाभी को अपनी पार्टी में शामिल करना चाहती थी'



पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले उनके भाई और भाभी को पार्टी में शामिल करने के इरादे से धमकाने की कोशिश की थी, लेकिन विफल रही और अब वह उनके परिवार को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.
सीबीआई और ईडी द्वारा गिरफ्तारी का भय दिखाकर टीएमसी नेताओं को ‘‘धमकाने’’ के लिए उन्होंने भाजपा और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे भाई और भाभी को धमकी दी गई और भाजपा में शामिल होने के लिए कहा गया. लेकिन वे दबाव की रणनीति के आगे नहीं झुके.’’
किसी का नाम लिए बिना ममता बनर्जी ने संकेत दिया कि कैसे शुभेंदु अधिकारी ने 2009 में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए-2 में टीएमसी मंत्रियों की सूची में शामिल नहीं किए जाने के विरोध के रूप में अपने पिता शिशिर अधिकारी सहित केंद्रीय मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह को छोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ आरोप लगाने वाला व्यक्ति 2009 में नए मंत्रालय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुआ क्योंकि उसके पिता को शामिल किया गया था, और उसे जगह नहीं मिली. 


भारत