उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

भारत को अगले 20 वर्षों में 31 हजार पायलट की जरूरत'- बोइंग


'

भारत में बहुत जल्द पायलटों की मांग बढ़ने वाली है। अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग ने कहा है कि विमान उपकरण विनिर्माताओं के बढ़ते ऑर्डर की वजह से भारत को अगले 20 साल में 31,000 पायलटों और करीब 26,000 मैकेनिकों की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस सेगमेंट के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर मिलने वाले हैं।
बोइंग इंडिया के प्रेसीडेंट सलिल गुप्ते ने कहा कि अगले 20 वर्षों में दक्षिण एशियाई रीजन सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला एविशन मार्केट रहने वाला है. ऐसे में भारत को विमानों के उड़ान भरने के लिए 31,000 पायलट्स और विमानों के रखरखाव के लिए 26,000 मैकेनिक्स की जरुरत होगी. उन्होंने कहा कि भारत के एयर ट्रैफिक ग्रोथ को देखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर ज्यादा तरजीह देना होगा. जिसमें एयरपोर्ट्स के विकास के साथ पायलट्स और मैकेनिक्स की जरुरतें शामिल है.
हाल ही में बोइंग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 2040 तक भारत का एयर ट्रैफिक 7 फीसदी के दर से सालाना ग्रोथ दिखाएगा. सलिल गुप्ते ने कहा कि कोरोना महामराी से बाहर निकलने के बाद एयर ट्रैवल की मांग ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. उन्होंने कहा कि वैश्विक फाइनैंशियल क्राइसिस का एयर ट्रैवल के ग्रोथ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है


भारत