उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

फिर से डराने लगा कोरोना, इन राज्यों में फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले



 भारत में कोरोना वायरस से एक दिन में संक्रमण के 1,573 नए मामले आए हैं. इस वक्त देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार 981 है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से कहीं कोई मौत दर्ज नहीं हुई है. हालांकि केरल ने कोरोना से पहले हुई चार मौतों को सोमवार को दर्ज किया है. जबकि कई जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देशभर में कोरोना के केस अब डराने लगे हैं. महाराष्ट्र में मंगलवार (28 मार्च) को कोरोना वायरस के 450 नए केस दर्ज किए गए. सबसे बड़ी चिंता की बात ये रही कि मंगलवार को कोरोना से तीन लोगों की मौतें भी हुई. इनमें सबसे ज्यादा रायपुर में 7 और दुर्ग में 4 पॉजिटिव निकले हैं। एक मरीज सरगुजा में मिला है। नए केस मिलने के साथ ही रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 17 पहुंच गई है। दुर्ग में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है। बिलासपुर में सात और कांकेर में तीन मरीज हैं।दिल्ली में कोरोनावायरस की साप्ताहिक औसत दर 0.53% से बढ़कर 4.53 और गुजरात में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.07 प्रतिशत से बढ़कर 2.17% हो गई. इसी अवधि में केरल में पॉजिटिविटी रेट 1.47% से बढ़कर 4.51% हो गया. जबकि कर्नाटक में 1.65% से बढ़कर 3.05% और हिमाचल प्रदेश में 1.9 2% से बढ़कर 7.48% हो गया है.


भारत