उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका चेन्नई और गुजरात के बीच फाइनल,रिजर्व डे के दिन होगा मुकाबला




आईपीएल 2023 का फाइनल मैच अब 29 मई, यानी आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले से निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक खिताबी भिड़ंत 28 मई, रविवार को होनी थी, लेकिन बारिश ने आईपीएल फाइनल के रंग को फीका कर दिया.
यह आईपीएल इतिहास में पहला मौका है जब फाइनल मैच रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा. फाइनल को लेकर आईपीएल ने कई तरह के नियम बनाए हैं. बारिश से प्रभाविता मैच में ओवरों की कटौती की जाती है. अगर बारिश 11 बजे से पहले रुक गई होती तो मैच की शुरुआत हो सकती थी. मुकाबले 5-5 ओवर का भी हो सकता था. अगर यह भी न होता तो सुपर ओवर भी संभव था. लेकिन बारिश जारी रही. इसी वजह से इसे रिजर्व डे के दिन शिफ्ट किया गया. फाइनल मैच के लिए एक और दिन सुरक्षित रखा जाता है.


हॉकी