उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

पहलवानों ने गंगा में नहीं बहाए मेडल, सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया




महिला खिलाड़ियों के उत्पीड़न के विरोध में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया गंगा में मेडल प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे। लेकिन श्री गंगा सभा ने हरकी पैड़ी पर मेडल विसर्जन करने से उन्हें रोक दिया। श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा है कि हरकी पैड़ी सनातन का पवित्र तीर्थ स्थल है। पहलवान स्नान करें। दानपुण्य कार्य करें। लेकिन मेडल विसर्जन नहीं करने दिया जाएगा।
इसी बीच किसान नेता नरेश टिकैत हरिद्वार पहुंचे और सभी खिलाड़ियों से मेडल अपने पास ले लिए और उन्हें पांच दिनों का समय देने के लिए कहा. टिकैत ने कहा कि दोषियों को बचाया जा रहा है. हमने खिलाड़ियों से वक्त मांगा है. एक जून को यूपी के मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में खाप महापंचायत बुलाई गई है.
बृजभूषण सिंह ने कहा, ''जांच होने दीजिए. हमारे हाथ में खेल नहीं है. सब कुछ दिल्ली पुलिस के हाथ में है. पहलवानों के निवेदन पर एफआईआर हुई और इस पर जांच चल रही है. मैं क्या मदद कर सकता हूं. ये लोग मेडल गंगा में बहाने गए लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत को दे दिए. मेरा कार्यकाल खत्म हो गया और मैं गलत पाया जाऊंगा तो गिरफ्तार हो जाऊंगा.''


भारत