उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट,अजय राय को बनारस से दिया टिकट




चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार  देर रात चौथी लिस्ट जारी की। इसमें 11 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश के 45 नाम हैं।
राजगढ़ सीट से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि भोपाल से अरुण श्रीवास्तव के नाम पर मुहर लगी है।
उत्तरप्रदेश के वाराणसी से अजय राय, सहारनपुर से इमरान मसूद, अमरोहा से दानिश अली को टिकट दिया है।पश्चिम बंगाल के कूच बिहार(एससी) से पिया रॉय चौधरी।

बता दें कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए इससे पहले तीन लिस्ट जारी कर चुकी है. इसमें 139 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पार्टी ने पहली लिस्ट में 39 और दूसरी लिस्ट में 43 और तीसरी लिस्ट में 57 उम्मीदवार घोषित किए थे. वहीं, अब चौथी लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में राहुल गांधी को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है. वही, चौथी लिस्ट में अजय राय बनारस से पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में होंगे.


भारत