उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पश्चिम कलकत्ता ने जगाई योग की अलख






कोलकाता । भारत की प्राचीन संस्कृति योग के प्रकाश से पूरे विश्व को प्रकाशित करने के लिए मनाये जानेवाले 'योग दिवस' के उपलक्ष्य में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पश्चिम कलकत्ता, संकल्प सृष्टि एवं श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया। बड़ाबाजार स्थित 'स्वर्णकार भवन' स्थित संस्था के कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में योग साधकों ने भाग लिया साथ ही साथ इसका फेसबुक एवं युट्यूब के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया जिसके माध्यम हजारों की संख्या में स्काउट्स - गाइड्स भाग लिया। उल्लेखनीय है कि इस सेंटर को परिचालित करने में श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा का निरंतर सहयोग प्राप्त है। 

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पश्चिम कलकत्ता प्रतिवर्ष योग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले किसी महत्वपूर्ण योग साधक को सम्मानित करता है। इस वर्ष संस्था की ओर से 'विवेकानंद केंद्र - कन्याकुमारी' के पश्चिम बंगाल प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार जायसवाल को सम्मानित किया गया। डॉ. जायसवाल ने उपस्थित लोगों से योग के संबंध में अपने विचार साझा किए और लोगों को इसका महत्व बताते हुए उनका मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मैढ़ क्षत्रिय सभा के मंत्री श्री जगदीश प्रसाद सुगंध सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस वर्ष की थीम 'स्वास्थ्य के लिए योग' (योग फ़ॉर वेलनेस) को ध्यान रखते हुए आयोजित शिविर में न सिर्फ लोगों को विभिन्न प्रकार के योग एवं प्राणायाम सिखाए गए, बल्कि उन्हें यह भी बताया गया कि योग उनके जीवन को किस प्रकार बदल सकता है। शिविर में उपस्थित समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को योग कराते हुए भारत स्काउट्स एंड गाइड पश्चिम कलकत्ता के डिस्ट्रिक्ट चीफ़ कमिश्नर तथा योग गुरु श्री अविनाश कुमार गुप्ता ने कहा कि सिर्फ योग दिवस के दिन योग करके औपचारिकता नहीं पूरी करनी है, बल्कि इसे प्रतिदिन करना है। इसे आत्मसात करना है और अपने जीवन का हिस्सा बनाना है। श्री गुप्ता ने कहा कि पूरी दुनिया बड़े ही कठिन दौर से गुजर रही है। कोविड-19 की एक के बाद एक लहर आने का अंदेशा बना हुआ है। ऐसे में योग एवं योग दिवस की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है। पूरी दुनिया ने इम्युनिटी बढ़ाने में योग का लोहा माना है। उल्लेखनीय है कि श्री गुप्ता लम्बे समय से लोगों को योग सिखा रहे हैं। खासकर विक्टोरिया, बांगुड़ सहित विभिन्न स्थानों पर उनके शिविर लगते रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग शरीर और मन को स्वस्थ रखता है।शरीर में आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।  

इस शिविर में मिस एशिया ग्रैंड यूनिवर्स 2019 संगीता सिन्हा ने अपनी उपस्थिति एवं वक्तव्य के माध्यम से यहाँ पर आगोजित योग कार्यक्रम की प्रशंसा की।डॉ. ए के सिंह, डॉ. कमलेश जैन, शिव सारडा , विजय कुलथिया, सुबरना मालाकार, चिरंजिब कुमार प्रसाद ,कविता पोद्दार,आराधना कुमारी , सुखदेव साहा सहित कई गणमान्य लोग मौजदू रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने भवन मंत्री पिंटू सोनी ,स्काउट लीडर सर्वश्री शैलेश सोनकर, आनंद सिंह खरवार,जयेश वोरा , अमरनाथ पांडेय सहित स्काउट अंकित राय,आदित्य गुप्ता, शिवम् चौबे, रोहित झा,कुणाल वोरा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन माहेश्वरी विद्यालय के अभिभावक प्रतिनिध श्री प्रकाश मूंधड़ा एवं श्री प्रकाश करनानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।


स्वास्थ्य

  • भारत के लिए खतरा बनता तंबाकू

    नई दिल्ली: तंबाकू ने महामारी की तरह दुनिया को घेर रखा है जिससे हर साल लाखों लोगों की मौत हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, तंबाकू से होने वाली बीमारियों और मौतों से भारत को हर साल जीडीपी का 1% से ज्यादा का नुकसान हो रहा है। तंबाकू का सेवन करने वालों में हर साल 80 लाख से अधिक लोगों की मौत हो रही है, जिसमें 13 लाख ऐसे लोग भी शामिल हैं जो तंबाकू का सेवन तो नहीं करते, लेकिन उन्हें धुएं के जरिए इस महामारी से संपर्क हो रहा है।

  • भारत सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश, चीन को पछाड़ा

    नई दिल्ली। भारत दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन गया है। इसने चीन को पछाड़ दिया है। भारत की जनसंख्या चीन से अब 26 लाख ज्यादा हो गई है। भारत में एक ओर जहां सबसे ज्यादा युवा आबादी है, वहीं चीन में सबसे ज्यादा बुजुर्गों की आबादी है। संयुक्त राष्ट्र की ताजा रिपोर्ट में हिंदुस्तान ने इस मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है।

  • देश की पहली महिला मनोचिकित्सक शारदा मेनन का निधन

    चेन्नई। देश की पहली महिला मनोचिकित्सक एवं सिजोफ्रेनिया रिसर्च फाउंडेशन की संस्थापक शारदा मेनन का यहां रविवार शाम को निधन हो गया। वह 98 साल की थीं।