उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

सोमवार ६ मई २०२४

उत्तर बंगाल : तूफानी बारिश से हुई तबाही के पीड़ितो के बीच मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल




जलपाईगुड़ी : भारी तूफानी बारिश के उत्तर बंगाल में हुई तबाही के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस वहां पहुंच गए। सीएम ममता बनर्जी ने रविवार रात जलपाईगुड़ी पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और अस्पताल जाकर घायलों से बात की। उन्होंने तूफान से प्रभावित जलपाईगुड़ी, मैनागुड़ी के सभी इलाकों का दौरा किया। रात ढाई बजे तक वह दौरे पर रहीं। इधर, आज सुबह राज्यपाल सीवी आनंद बोस  जलपाईगुड़ी पहुंचे। वह सुबह करीब छह बजे कोलकाता एयरपोर्ट से बागडोगरा के लिए रवाना हुए। सुबह 8:30 बजे के आसपास बागडोगरा पहुंचे। राज्यपाल ने जलपाईगुड़ी घटना पर दुख जताया। उन्होंने इस प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी में तूफान से जानमाल का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि रविवार को अचानक आये तूफान से जलपाईगुड़ी शहर, मैनागुड़ी, धूपागुड़ी का एक बड़ा इलाका प्रभावित हुआ है। अभी तक  पांच लोगों की मौत की खबर है। जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें से दो जलपाईगुड़ी शहर के रहने वाले हैं।  मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी चुनाव चल रहा है। आदर्श आचार संहिता लागू है इसलिए वह वित्तीय मुआवजे के बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं कर रही हैं।


वातावरण