अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

यूपी : पंचायत चुनाव के लिये 18 जिलों में मतदान शुरू



 
लखनऊ 15 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये 18 जिलों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतदान शांति पूर्ण चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है ।मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा ।शाम 6 बजे तक जितने मतदाता केन्द्रों पर लाइन में लगे होंगे सभी अपना वाेट दे सकेंगे ।
ग्राम प्रधान के अलावा ग्राम,क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के चार पदों के चुनाव में सभी मतदाताओं को चार मतपत्र दिये जा रहे हैं । प्रत्येक बूथ पर चार मतदानकर्मी तैनात किये गये हैं ।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान को कोविड 19 संक्रमण से बचाने के लिये हर केन्द्र पर सेनेटाइजन और मास्क की व्यवस्था की गई है ।
इन 18 जिलों में कुल तीन करोड़ 16 लाख46 हजार 162 वोटर हैं ।सबसे ज्यादा मतदाता 34 लाख 2 हजार 851 मतदाता प्रयागराज में हैं जबकि सबसे कम पांच लाख 57 हजार 412 गाजियाबाद में हैं। राज्य के अयोध्या,आगरा,कानपुर नगर,गाजियाबाद,गोरखपुर ,चित्रकूट,जौनपुर,झांसी ,प्रयागराज,बरेली,रामपुर ,भदोही , सहारनपुर ,महोबा,रायबरेली,हरदोई ,संतकबीरनगर और श्रावस्ती में मतदान हो रहा है । (वार्ता)


भारत

  • "महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस, फडणवीस और शिंदे की दौड़ में मुकाबला तेज"

    मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है

  • महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी, झारखंड में फिर से झामुमो सरकार

    रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.

  • एग्जिट पोल में बीजेपी आगे! महाराष्ट्र में महायुति, तो झारखंड में एनडीए सरकार

    महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.