नई दिल्ली: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना से दिल्ली लाया गया है। राजद सूत्रों के अनुसार, वह एयर एंबुलेंस से रात करीब 10 बजे दिल्ली पहुंचे हैं। लालू का इससे पहले पटना के पारस अस्पताल में इलाज चल रहा था.
नई दिल्ली। प्रसिद्ध एथलीट पीटी ऊषा और संगीतकार एवं गायक इलैयाराजा को राज्यसभा के लिए मनोनित किया गया है। इसके साथ ही समाजसेवी वीरेंद्र हेगड़े और फिल्म निर्देशक वी. विजयेंद्र प्रसाद को भी राज्यसभा के लिए मनोनीत किए गए हैं।
हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि अगले 30 से 40 साल बीजेपी का युग होगा और अगले कुछ दशकों में भारत विश्व गुरु बन जाएगा।
मोदी ने सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, "गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की दुखद क्षति से गहरा सदमा लगा। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना।"
नई दिल्ली। भारत गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में 2022-24 के लिए पुन:निर्वाचित हुआ और इसने ‘सम्मान, संवाद और सहयोग’ के जरिये मानवाधिकारों के संवर्धन और संरक्षण के लिए काम करना जारी रखने का संकल्प लिया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए लिखा है, ‘भारत छठी बार भारी बहुमत सेयूएनएचआरसी के लिए पुन:निर्वाचित हुआ।
काबुल। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की पूर्ण वापसी मंगलवार को हो जाने के बाद अब तालिबान देश के पुनर्निर्माण में जुट गया है और अगले कुछ दिनों में नयी सरकार के गठन की घोषणा की जा सकती है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर कोरोना वैक्सीन आंबटन में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा शासित राज्यों को अधिक वैक्सीन दिए जाने की विरोधी नहीं है लेकिन कारोना महामारी से निपटने के लिए राज्य को भी पर्याप्त वैक्सीन की आवश्यकता है।
कोलकाता। कोरोना की तीसरी लहट की आहट के बीच पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की पाबंदियों को 30 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। इस बार पाबंदियों में और छूट दी गई है। बस और ऑटो तो चलेगें, लेकिन लोकल ट्रेन फिलहाल नहीं चलेगी। मेट्रो को ट्रेन को 50 फीसदी क्षमता के साथसप्ताह में पांच दिन चलाया जाएगा।
कोलकाता। कलकत्ता हाईकोर्ट ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दायर याचिका खारिज हो गई है। इससे टीएमसी उम्मीदवार बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को राहत मिली। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने चुनाव पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दी है।