बर्दवान: राज्य सरकार की 'तरुणेर स्वप्न' योजना के तहत टैबलेट खरीद के लिए विद्यार्थियों को दी जाने वाली राशि, उनके खातों में जमा होने के बजाय अन्य खातों में ट्रांसफर हो गई है। पूर्वी बर्दवान के लगभग 14 स्कूलों में करीब 1000 छात्रों के साथ इस तरह की घटनाएँ हुई हैं। स्कूल प्रशासन ने इस मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों को पहले ही दी है। साइबर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है, और जाँच शाखा को एक शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस और शिक्षा विभाग के अनुसार, यह समस्या सिर्फ पूर्वी बर्दवान में ही नहीं,
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के अतुल कुमार, जो फीस जमा करने में असमर्थता के कारण आईआईटी धनबाद में प्रवेश से वंचित हो गए थे, को सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अब दाखिला मिल सकेगा। 18 वर्षीय अतुल, जिनके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं, को आईआईटी धनबाद में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की सीट आवंटित हुई थी। लेकिन 17,500 रुपये की फीस समय पर जमा न कर पाने के कारण उनका प्रवेश रद्द कर दिया गया था।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज नीट पेपर लीक मामले की सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने इस मामले पर 40 से अधिक याचिकाओं को सुनी। इस दौरान चीफ जस्टिस ने उज्जवल नेता, अधिवक्ता के माध्यम से कहा कि अगर किसी ने पेपर लीक किया भी हो, तो उसका मकसद सिर्फ नीट परीक्षाओं को बदनाम करना नहीं था, बल्कि पैसे कमाना भी था। देश ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की सुनवाई का इंतजार किया है। शनिवार दोपहर 12 बजे तक नीट रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया गया है।
मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लगातार छठी द्विमासिक बैठक में रेपो दर चार प्रतिशत पर स्थिर रखने का फैसला किया है। अन्य नीतिगत दरों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।