अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

बंगाल चुनाव : छठे चरण के लिए मतदान कल



कोलकाता। अत्यंत कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत गुरुवार को 43 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे।
बंगाल में चार जिलों की 43 सीटों पर छठे चरण के लिए चुनाव होंगे। ये जिले उत्तर 24 परगना पार्ट टू, नादिया पार्ट टू, ईस्ट वर्धमान पार्ट टू और उत्तर दिनाजपुर हैं। चोपरा, इस्लामपुर, गोलपोखर, चकूलिया, करनदिघी, हेमताबाद, कलियागंज, रायगंज, इटाहार, करीमपुर, तेहट्टा, पालाशिपारा, कालीगंज, नकाशीपारा, छपरा,कृष्णानगर उत्तर, नवाद्वीप, कृष्णानगर दक्षिण, बागदा, बाणगांव उत्तर(सुरक्षित) बाणगांव दक्षिण(सुरक्षित), गैघाटा, स्वरूपनगर, बदुरिया, हाबरा, अशोकनगर, अमदंगा, बिजपुर,नैहाटी,भटपारा,जगतदल, नौआपारा, बैरकपुर, खरदहा, दम दम उत्तर, भातर, पुरबस्ताली दक्षिण, पुरबस्ताली उत्तर, कटवा, केटूग्राम, मनगलकोट, उसग्राम और गलसी सीटों पर गुरुवार को मतदान होगा।
छठे चरण के चुनाव के लिए कुल 306 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 27 महिलायें हैं। इन सीटों के लिए कुल 1.03 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 50.65 लाख महिलायें और 256 थर्ड जेन्डर हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी इन सभी 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
कांग्रेस, वाम दल और अन्य गठबंधन सहयोगी इंडियन सेकुल फ्रंट संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण के लिए बहुजन समाज पार्टी के 37 उम्मीदवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 23, कांग्रेस के 12, एआईएफबी के चार और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दो उम्मीदवार, 82 प्रत्याशी तथा 60 अन्य उम्मीरवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं। आयोग ने केन्द्रीय और राज्य के बलों को तैनात किया है।


भारत

  • "महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस, फडणवीस और शिंदे की दौड़ में मुकाबला तेज"

    मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है

  • महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी, झारखंड में फिर से झामुमो सरकार

    रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.

  • एग्जिट पोल में बीजेपी आगे! महाराष्ट्र में महायुति, तो झारखंड में एनडीए सरकार

    महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.