कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ 30 मई को हाेने वाले उपचुनाव में चुनाव मैदान में भवानीपुर सीट से उतरी भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार प्रियंका टिबड़ेवाल को आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन करने के मामले में रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस जारी किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुश्री टिबरेवाल काे यह नोटिस बुधवार को जारी किया गया और इसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नामांकन के दिन आदर्श चुनाव आचार संहिता तथा कोविड मानकों का उल्लंघन किया था।
नोटिस में कहा गया है “ ऐसा प्रतीत होता है कि आपने नामांकन के दिन चुनाव संहिता का उल्लंघन किया है और जुलूस में जितनी गाड़ियों की अनुमति थी उनसे अधिक वाहन लेकर गई थीं।”
उन्होंने अपना नामांकन सोमवार को भरा था और रिटर्निंग अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी को आज शाम पांच बजे तक जवाब देने को कहा था।
उधर सुश्री टिबड़ेवाल ने कहा है“ मैंने चुनाव आयोग को अपना जवाब भेज दिया है और उन्होंने कहा है कि नामांकन के दिन मेरे साथ अनेक कारें थीं लेकिन जो जनता करना चाहती हैं मैं उसे नहीं रोक सकती हूं। मैं स्थानीय लोगों के साथ कीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुई थी और तृणमूल कांग्रेस वाले डर गए हैं क्योंकि मैंने सुश्री बनर्जी के नामांकन को चुनौती दी है।”
नई दिल्ली। बुधवार देर रात लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को बहुमत से पारित कर दिया गया। 12 घंटे से अधिक चली तीखी बहस के बाद सरकार ने विपक्ष की तमाम आपत्तियों को खारिज करते हुए विधेयक को मंजूरी दिलवाई। इस विधेयक के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। सदन में इस पर तीखी बहस देखने को मिली, जहां एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसे मुस्लिम समुदाय पर हमला बताते हुए विधेयक की प्रति फाड़ दी। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने इसे असंवैधानिक बताते हुए सरकार पर धार्मिक मामलों
मशहूर गायक हंस राज हंस की पत्नी रेश्मा का आज दोपहर निधन हो गया है। वह करीब 60 साल की थीं और पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थीं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य खराब हो गया है। उनके ब्लड शुगर के स्तर में वृद्धि के कारण उनकी हालत बिगड़ी है।