कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ 30 मई को हाेने वाले उपचुनाव में चुनाव मैदान में भवानीपुर सीट से उतरी भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार प्रियंका टिबड़ेवाल को आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन करने के मामले में रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस जारी किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुश्री टिबरेवाल काे यह नोटिस बुधवार को जारी किया गया और इसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नामांकन के दिन आदर्श चुनाव आचार संहिता तथा कोविड मानकों का उल्लंघन किया था।
नोटिस में कहा गया है “ ऐसा प्रतीत होता है कि आपने नामांकन के दिन चुनाव संहिता का उल्लंघन किया है और जुलूस में जितनी गाड़ियों की अनुमति थी उनसे अधिक वाहन लेकर गई थीं।”
उन्होंने अपना नामांकन सोमवार को भरा था और रिटर्निंग अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी को आज शाम पांच बजे तक जवाब देने को कहा था।
उधर सुश्री टिबड़ेवाल ने कहा है“ मैंने चुनाव आयोग को अपना जवाब भेज दिया है और उन्होंने कहा है कि नामांकन के दिन मेरे साथ अनेक कारें थीं लेकिन जो जनता करना चाहती हैं मैं उसे नहीं रोक सकती हूं। मैं स्थानीय लोगों के साथ कीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुई थी और तृणमूल कांग्रेस वाले डर गए हैं क्योंकि मैंने सुश्री बनर्जी के नामांकन को चुनौती दी है।”
मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है
रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.