उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

लखीमपुर में सिद्धू मौन व्रत पर


 

लखीमपुर। लखीमपुर हिंसा मामले में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को धरना दिया।

धरने के दौरान उन्होने मौन व्रत रखने की घोषणा की जिससे स्थानीय प्रशासन को उनका धरना समाप्त कराने के लिये खासी मशक्कत करनी पड़ी।

पंजाब कांग्रेस में तूफान खड़ा करने वाले सिद्धू गुरूवार को भारी भरकम काफिले के साथ लखीमपुर के लिये चले थे लेकिन रास्ते मे सहारनपुर जिला प्रशासन ने उन्हे हिरासत में ले लिया था जिसके बाद वह धरने पर बैठ गये थे। हालांकि देर शाम उन्हे 20 लोगों के साथ लखीमपुर जाने की इजाजत मिल गयी थी।

लखीमपुर पहुंचने पर शुक्रवार को सिद्धू ने पीड़ितों काे न्याय दिलाने की मांग के साथ दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप के आवास के बाहर धरना दे दिया। गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गयी थी।


भारत

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी जरूरी नहीं

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंद्रेश और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने सीमा शुल्क अधिनियम एवं जीएसटी अधिनियम से संबंधित प्रविधानों की संवैधानिक वैधता एवं व्याख्या को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा और कहा कि गिरफ्तारी की आवश्यकता से गिरफ्तारी की शक्ति अलग है।

  • ग्वालियर की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन

    श्रीमती सिंधिया के पार्थिव शरीर को अपराह्न तीन बजे से सात बजे के बीच 27 सफदरजंग स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद ग्वालियर ले जाया जाएगा।

  • नागरिकता संशोधन नियम के तहत नागरिकता प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू

    केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि गत मार्च में सीएए से संबंधित अधिसूचना जारी किये जाने के बाद योग्य लोगों को नियमों के अनुसार नागरिकता प्रमाण पत्र का वितरण शुरू हो गया है।