अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में लखनऊ वाराणसी सहित उप्र के 18 शहर, योगी ने दी बधाई


स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में लखनऊ वाराणसी सहित उप्र के 18 शहर, योगी ने दी बधाई

लखनऊ। केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन 2021 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने 257 पायदान की लंबी छलांग लगा कर देश में 12वां और प्रदेश में पहला स्वच्छ शहर बनने का गौरव हासिल किया है। वहीं वाराणसी सर्वाधिक स्वच्छ गंगा तअीय शहर बना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि पर राज्य की जनता को बधाई दी है।

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव-2021’ में उत्तर प्रदेश के 18 शहरों को स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर खरा उतरने के लिये पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी चयनित शहरों को सम्मानित किया। इसके तहत कानपुर को सफाई के मामले में 21वीं रैंक हासिल हुयी है। प्रदेश में साफ सुथरे शहरों की फेहरिस्त में लखनऊ अव्वल रहा है।

वहीं वाराणसी को गंगा का सर्वश्रेष्ठ तटीय शहर (नम्बर वन बेस्ट गंगा टाउन) का पुरस्कार प्रदान किया गया। वाराणसी को यह पुरस्कार एक लाख से अधिक आबादी वाले नगरों की श्रेणी में दिया गया। एक लाख तक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में कन्नौज को ‘नम्बर वन बेस्ट गंगा टाउन’ का पुरस्कार मिला।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ को जनता के फीडबैक के आधार पर सर्वश्रेष्ठ राजधानी (बेस्ट स्टेट कैपिटल इन सिटीजन फीडबैक) का पुरस्कार दिया गया। मेरठ को 10 लाख से 40 लाख तक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में सबसे तेजी से उभरते महानगर (फास्टेस्ट मूवर बिग सिटी) तथा इसी श्रेणी में गाजियाबाद को नवाचार युक्त श्रेष्ठ उपाय करने वाले महानगर (बेस्ट बिग सिटी इनोवेशन एण्ड बेस्ट प्रैक्टिसेज) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री योगी ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में उत्तर प्रदेश के 18 शहरों को देश के प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किए जाने पर राज्य की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संचालित स्वच्छता अभियान के फलस्वरूप साफ-सफाई के सम्बन्ध में देश में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता सृजित हुई।

रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर लखनऊ वासियों को बधाई देते हुये ट्वीट किया “ पिछले कुछ वर्षों में स्वच्छता की दृष्टि से, लखनऊ शहर में बहुत बदलाव आया है और देश भर में उसकी रैंकिंग में लगातार सुधार हुआ है। लखनऊ महज़ कुछ वर्षों में 269 से लम्बी छलांग लगा कर देश में 12वाँ और प्रदेश में सबसे अधिक स्वच्छ शहर बन गया है। इसके लिए पूरे लखनऊवासियों को बधाई। ”

सर्वेक्षण में नोएडा को 03 लाख से 10 लाख तक के आबादी के शहरों की श्रेणी में देश का सबसे साफ मध्यम श्रेणी के शहर (इण्डियाज क्लीनेस्ट मीडियम सिटी) का पुरस्कार मिला। इसी तरह हापुड़ शहर को एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में सर्वाधिक नागरिक भागीदारी वाला सर्वश्रेष्ठ शहर (बेस्ट सिटी इन मैक्सीमम सिटीजन्स पार्टीसीपेशन) का पुरस्कार मिला। पटियाली को 01 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में सर्वाधिक नागरिक भागीदारी वाला सर्वश्रेष्ठ कस्बा (बेस्ट सिटी इन मैक्सीमम सिटीजन्स पार्टीसीपेशन) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हसनपुर शहर को 50 हजार से 01 लाख की श्रेणी में तेजी से आगे बढ़ते छोटे शहर (फास्टेस्ट मूवर सिटी) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आवागढ़ शहर को 25 हजार आबादी वाले शहरों की श्रेणी में एवं गजरौला को 50 हजार से 01 लाख की श्रेणी में ‘बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैक’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसी के साथ मेरठ कैंट को एक लाख की आबादी वाले शहर की श्रेणी में ‘इण्डियाज क्लीनेस्ट कैण्टोनमेण्ट’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही वाराणसी कैंट को एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर की श्रेणी में ‘बेस्ट कैण्टोनमेण्ट इन सिटीजन फीडबैक’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसी तरह कचरा मुक्त शहरों (गार्बेज फ्री सिटी) की श्रेणी में प्रदेश के 05 शहरों को स्टार रेटिंग का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसमें 10 लाख की आबादी से अधिक शहरों की श्रेणी में लखनऊ एवं गाजियाबाद को, 01 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में नोएडा, अलीगढ़ एवं झाँसी को स्टार रेटिंग का पुरस्कार मिला।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विगत स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में 7वीं रैंक हासिल की थी। इसमें प्रगति करते हुए वर्तमान सर्वेक्षण-2021 में प्रदेश की रैकिंग 6वें स्थान पर रही।

एक अन्य ट्वीट में लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा “ मुझे ख़ुशी है कि स्वच्छ भारत मिशन द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की रैकिंग में पूरे उत्तर प्रदेश में लखनऊ पहले स्थान पर है। निश्चित रूप से लखनऊ वासियों के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए मैं लखनऊ की महापौर, श्रीमती संयुक्ता भाटिया एवं उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूँ।”

सर्वेक्षण में कानपुर ने उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है जबकि देश में उसका 21वां स्थान है। 2020 में कानपुर 25वें स्थान पर था। देश के सबसे साफ सुथरे शहरों में मध्य प्रदेश के इंदौर ने बाजी मारी है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की रैकिंग में देश के चार हजार शहरों को शामिल किया गया था।


भारत

  • "महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस, फडणवीस और शिंदे की दौड़ में मुकाबला तेज"

    मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है

  • महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी, झारखंड में फिर से झामुमो सरकार

    रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.

  • एग्जिट पोल में बीजेपी आगे! महाराष्ट्र में महायुति, तो झारखंड में एनडीए सरकार

    महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.