उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

मुस्लमान दूसरों को नेता बनाने की बजाए खुद बने नेता: असदुद्दीन ओवैसी


मुस्लमान दूसरों को नेता बनाने की बजाए खुद बने नेता: असदुद्दीन ओवैसी

बाराबंकी। ऑल इंडिया मजलिस -ए मुत्तहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि प्रदेश में 19 प्रतिशत मुस्लमान है लेकिन आज तक अपनी कोई राजनीतिक जमीन नहीं बना पाये। दूसरों को नेता बनाने की बजाए अब खुद नेता बनने के लिए काम करो।
यहां रामनगर के रामपुरा गांव में शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 11 प्रतिशत यादवों के साथ मुलायम सिंह मुख्यमंत्री बन सकते हैं । मुस्लमान तो प्रदेश में 19 प्रतिशत हैं, अपनी ताकत को पहचानों और और नेता बनाने की जगह पर नेता बनो तभी तुम आगे बढ़ सकोगे और तुम्हारी पहचान होगी। जब तक तुम अपनी ताकत को नहीं पहचानोगे तब तक तुम्हारा भला होने वाला नहीं है ।
उन्नाव का 17 वर्षीय फैज़ल जो सब्जी बेचता था उसकी पुलिस थाने में मौत हो जाती है लेकिन किसी भी पुलिस वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती वही गोरखपुर में पुलिस कस्टडी में एक गुप्ता की मौत होती है तो हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसके घर जाते हैं और उसके परिवार को 50 लाख का चेक देते हैं।
ओवैसी ने पूछा कि एक प्रदेश में यह अंतर क्यों । पिछले 5 वर्षों से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो एक मिशन के तौर पर मुसलमानों को पीछे करने का कार्य कर रही है। यहां के जैदपुर कस्बे में कपड़े का बड़ काम होता था। कपड़ा देश ही नहीं विदेशों में भी भेजा जाता था लेकिन सरकार की गलत नीतियों के चलते अब केवल ही पावर लूम बचे हैं बुनकर समाज बेरोजगार हो गया है। वैसे ही स्लाटर हाउसों को भी बंद किया गया है जबकि उसको सुधारना चाहिए था। हमें सारे आपसी मतभेदों को भुलाकर अपनी ताकत को मजबूत करना होगा और अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जीता कर प्रदेश में अपनी सरकार बनानी होगी तभी हमें अपना हक मिल सकेगा।


भारत

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी जरूरी नहीं

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंद्रेश और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने सीमा शुल्क अधिनियम एवं जीएसटी अधिनियम से संबंधित प्रविधानों की संवैधानिक वैधता एवं व्याख्या को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा और कहा कि गिरफ्तारी की आवश्यकता से गिरफ्तारी की शक्ति अलग है।

  • ग्वालियर की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन

    श्रीमती सिंधिया के पार्थिव शरीर को अपराह्न तीन बजे से सात बजे के बीच 27 सफदरजंग स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद ग्वालियर ले जाया जाएगा।

  • नागरिकता संशोधन नियम के तहत नागरिकता प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू

    केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि गत मार्च में सीएए से संबंधित अधिसूचना जारी किये जाने के बाद योग्य लोगों को नियमों के अनुसार नागरिकता प्रमाण पत्र का वितरण शुरू हो गया है।