अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

प्रयागराज में प्रधानमंत्री आज करेंगे ‘मातृशक्ति’ से संवाद




प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित ‘मातृशक्ति सम्मान समारोह’ में दो लाख से अधिक महिलाओं से रूबरू होंगे। उनकी प्रयागराज यात्रा के दौरान सुरक्षा एवं इंतजामों को स्थानीय प्रशासन द्वारा अंतिम रूप दिया जा चुका है।
प्रयागराज में प्रधानमंत्री के लगभग दाे घंटे के प्रवास के लिये पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। मोदी के संभावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मंगलवार को दोपहर 12:45 बजे बमरौली हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से वह हैलीकाप्टर से प्रयागराज स्थित परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।
अपने तरह के इस अनूठे कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये दिन में 1:10 बजे प्रधानमंत्री मोदी और योगी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर एक प्रदर्शनी का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वह 1000 करोड़ रुपये की राशि महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे। साथ ही वह 202 पूरक पोषण निर्माण इकाइयों (सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट) का भी शिलान्यास करेंगे और एक लाख एक हजार बेटियों के बैंक खातों में कन्या सुमंगला योजना की राशि को ट्रांसफर करेंगे।
इसके बाद कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये 75 जिलों से पहुंची लगभग 2.5 लाख महिलाओं से वह संवाद करेंगे। इस दौरान 4 मिनट की एक लघु फ़िल्म का अवलोकन करने के उपरांत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री एसएचजी की महिलाओं के अनुभव साझा करेंगे। इसके बाद दिन में 1:30 बजे मुख्यमंत्री योगी और 1:50 बजे प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा।
कार्यक्रम के समापन के बाद प्रधानमंत्री दोपहर बाद 2:45 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।
प्रधानमंत्री की यात्रा काे देखते हुये शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद बनाये रखने के लिये आठ हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। सीआरपीएफ की 15 कंपनी के साथ ही आरएएफ और पीएसी के जवान, बम निरोधक दस्ता(बीडीएस) मुस्तैद रहेंगे। शहर के प्रमुख स्थानों पर अचूक निशानेबाज (स्नाइपर) तैनात किए गये हैं। एसपीजी के जवानों ने कार्यक्रम स्थल को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डा राकेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने सोमवार को परेड मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा इंतजामाें का जायजा लिया।


भारत

  • "महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस, फडणवीस और शिंदे की दौड़ में मुकाबला तेज"

    मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है

  • महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी, झारखंड में फिर से झामुमो सरकार

    रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.

  • एग्जिट पोल में बीजेपी आगे! महाराष्ट्र में महायुति, तो झारखंड में एनडीए सरकार

    महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.