उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

सरकार ने संसद में रणनीति के तहत नहीं सुनी विपक्ष की बात : कांग्रेस




नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ने संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष को सोची समझी रणनीति के तहत बोलने का मौका नहीं दिया ताकि वह बिना चर्चा और बिना विरोध के अपने एजेंडे से जुड़े विधेयकों को पारित करवा सके।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने विपक्षी दलों की एकता को तोड़ने का पूरा प्रयास किया लेकिन पूरे सत्र के दौरान विपक्ष एकजुट बना रहा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मंशा को पूरा नहीं होने दिया।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के 12 सदस्यों का निलम्बन और फिर उन्हें वापस नहीं लेने के मुद्दे पर सरकार ने सोची समझी रणनीति के तहत विपक्ष की बात नहीं सुनी। उनका कहना था कि सरकार अपने एजेंडे को साधने वाले सारे विधेयक बिना चर्चा और विपक्षी दलों के दखल के बिना पारित कराने की सोच के तहत शीतकालीन सत्र में आई और उसने मनमाने तथा अलोकतांत्रिक तरीके से विधेयक भी पारित कराए हैं।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार जानती थी कि राज्यसभा में आंकड़ों के खेल में वह कमजोर है। विपक्ष को साथ लेकर नहीं चलने से उसकी योजना बेकार हो जाएगा और कांग्रेस सहित कोई भी विपक्षी दल उसकी योजना पर चलने वाला नहीं है इसलिए सोची समझी रणनीति के तहत विपक्ष के सदस्यों को निलम्बित किया गया और इस बारे में विपक्ष की एक भी बात नहीं सुनी गई। उनका कहना था कि वह विपक्षी दलों के नेताओं के साथ कई बार सभापति से मिले लेकिन वह एक ही बात पर अड़े रहे कि निलम्बित सदस्य क्षमा मांगे।
उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र में सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से सारे काम करती रही है। सदन चल नहीं रहा था फिर भी विधेयक पारित करवाए गये। विपक्ष किसान, मजदूर, युवा, बेरोजगारी, महंगाई आदि मुद्दों पर सदन में चर्चा कराने को तैयार था और इस बारे में तैयारी करके भी आया था लेकिन सरकार ने उसे बोलने का मौका ही नहीं दिया और सदन को जानबूझकर चलने नहीं दिया और ना ही सदन चलाने की कोशिश की।


भारत

  • कोलकाता महानगर में 10 स्थानों पर छापेमारी, करोड़ो बरामद

    कोलकाता। कोलकाता महानगर में आज 10 स्थानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। लोकसभा चुनाव के 4 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. अगले सप्ताह दो और दौर की वोटिंग होनी है। फिर 1 जून को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल की कई सीटों पर वोटिंग है। इससे पहले आज, आयकर विभाग ने शहर भर में 10 स्थानों की तलाशी लेकर 1 करोड़ रुपये बरामद किए।

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी जरूरी नहीं

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंद्रेश और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने सीमा शुल्क अधिनियम एवं जीएसटी अधिनियम से संबंधित प्रविधानों की संवैधानिक वैधता एवं व्याख्या को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा और कहा कि गिरफ्तारी की आवश्यकता से गिरफ्तारी की शक्ति अलग है।

  • ग्वालियर की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन

    श्रीमती सिंधिया के पार्थिव शरीर को अपराह्न तीन बजे से सात बजे के बीच 27 सफदरजंग स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद ग्वालियर ले जाया जाएगा।