गरमा गरम तले हुए कुरकुरे समोसे देखकर हम सबका मन ललचा उठता है। लेकिन हम में से कुछ लोग जो बेहद सेहत संजीदा है और तेल वाले खाने से दूर ही रहते है उन्हें न चाहते हुए भी अपना मन मसोसकर रहना पड़ता है। आपकी इसी लम्बी और अधूरी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आये है बिना तले हुए कुरकुरे समोसे की विधि जो कि न सिर्फ बनाने में आसान है बल्कि खाने में भी उतनी ही स्वादिष्ट है।