एक्शन फिल्म में काम करना चाहती हैं अनन्या पांडे
मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री और चंकी पांडे की पुत्री अनन्या पांडे अब एक्शन फिल्म में काम करना चाहती हैं। अनन्या पांडे ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह फिल्म 'पति, पत्नी और वो' में नजर आयी। अन्नया फिल्म 'खाली पीली' में स्टंट करते हुए नजर आएंगी। अनन्या ने एक्शन फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें स्टंट करने का 'चस्का' है।
अनन्या पांडे ने कहा कि वह जल्द ही एक फुल एक्शन फिल्म करना चाहती है। अनन्या की फिल्म 'खाली पीली' 2 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। (वार्ता)