अमेरिका-चीन में नया ट्रेड वॉर शुरू: चीन ने 34% टैरिफ लगाया >>>>>>>>>>>>>>>> गुरदासपुर में पादरी पर बीसीए छात्रा से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> रामनवमी पर सख़्त निगरानी: 10 संवेदनशील ज़िलों में कड़ी सुरक्षा, लालबाज़ार सतर्क >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> आइलैंड पर 6.9 तीव्रता का भूकंप, पापुआ न्यू गिनी के लिए सुनामी चेतावनी जारी >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>श्रीलंका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बारिश के बावजूद किया जोरदार स्वागत >>>>>>>>>>>>>>>>>>>> लखनऊ ने मुंबई को हराया,12 रन से जीता मैच
Dainik Vishwamitra

रविवार ६ अप्रैल

राहुल गांधी ने गोवा में किया घर-घर जाकर चुनाव प्रचार




पणजी। गोवा के आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत झाेंक रही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में मोरमुगाओ में घर घर जाकर वोट मांगे।
इस दौरान श्री गांधी के साथ मोरमुगाओ उम्मीदवार संकल्प अमोकर भी मौजूद रहे। श्री गांधी ने गोवा के एक दिन के दौरे में एक घर में जाकर लोगों से मुलाकात की और भगवान गणेश की पूजा अर्चना भी की।
श्री गांधी को शहर के निकट डोना पाउला में पार्टी उम्मीदवारों से बातचीत, पर्यटन प्रतिनिधियों और सीआईआई के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी करनी है वह संखाली नगरपालिका मैदान में वर्चुवल रैली को भी संबोधित करेंगे। गोवा में विधान सभा का चुनाव 14 फरवरी को होनी है।


भारत