बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

मोदी और अमरिंदर की मिलीभगत होने का पता लगते ही अमरिंदर को कांग्रेस ने हटा दिया:राहुल




राजपुरा। राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोलते हुये मंगलवार को कहा कि जब यह मालूम हुआ कि कैप्टन अमरिंदर भाजपा से मिले हुये हैं तो कांग्रेस ने उनसे किनारा कर लिया।
श्री गांधी ने पटियाला जिले की राजपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि लोगों की परेशानी को समझते हुये इस मुद्दे को कैप्टन अमरिंदर से हल करने को कहा तो उनका जवाब था कि हमारा तो इन कंपनियों से कांट्रैक्ट है। क्या पंजाब की जनता से मुख्यमंत्री होने के नाते कोई कांट्रैक्ट या जिम्मेदारी नहीं जिन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री का ओहदा दिया। इस मिलीभगत का जब पता चला तो उन्हें पद से हटाने में देर नहीं लगी और श्री चरनजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया जिन्होंने बिजली मुद्दे को हल करके दिखाया ।
कांग्रेस नेता ने लोगों से सवाल किया कि क्या उन्होंने कभी कैप्टन अमरिंदर को गरीब आदमी को गले लगाते देखा है। वह आम आदमी के नेता नहींं हैं। उन्होंने कहा,“मुझे यह समझ आते ही कि कैप्टन अमरिंदर और मोदी जी मिले हुये हैं तो उसी दिन उन्हें कांग्रेस से हटा दिया गया।”
उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि ट्रांसपोर्ट, केबल और रेत खनन माफिया को खत्म कर एकाधिकार को तोड़ना जिसे श्री चन्नी करने जा रहे हैं। इनसे जो पैसा आयेगा, वह जनता के पास जायेगा।
श्री गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ता को पार्टी की रीढ़ बताते हुये कहा कि अब नया पंजाब बनने जा रहा है जिसमें कार्यकर्ता को बोर्ड तथा निगमों की कमान मिलेगी न कि विधायकों के रिश्तेदारों या परिवार को। उन्होंने सभी पार्टी जनों,कार्यकर्ताओं से उठ खड़े होने का आह्वान किया कि मतदान में कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में एकजुट होकर लोगों को कांग्रेस की नीतियों तथा कार्यक्रमों और उपलब्धियों के बारे में बताइये ताकि वे पार्टी को वोट देकर फिर सरकार बनाने में मददगार हों। वैसे तो पार्टी की सरकार सूबे में बनने जा रही है लेकिन अच्छी-खासी सीटें मिलें तब ही जनता का कल्याण संभव है।


भारत