अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

मोदी और अमरिंदर की मिलीभगत होने का पता लगते ही अमरिंदर को कांग्रेस ने हटा दिया:राहुल




राजपुरा। राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोलते हुये मंगलवार को कहा कि जब यह मालूम हुआ कि कैप्टन अमरिंदर भाजपा से मिले हुये हैं तो कांग्रेस ने उनसे किनारा कर लिया।
श्री गांधी ने पटियाला जिले की राजपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि लोगों की परेशानी को समझते हुये इस मुद्दे को कैप्टन अमरिंदर से हल करने को कहा तो उनका जवाब था कि हमारा तो इन कंपनियों से कांट्रैक्ट है। क्या पंजाब की जनता से मुख्यमंत्री होने के नाते कोई कांट्रैक्ट या जिम्मेदारी नहीं जिन्होंने उन्हें मुख्यमंत्री का ओहदा दिया। इस मिलीभगत का जब पता चला तो उन्हें पद से हटाने में देर नहीं लगी और श्री चरनजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया जिन्होंने बिजली मुद्दे को हल करके दिखाया ।
कांग्रेस नेता ने लोगों से सवाल किया कि क्या उन्होंने कभी कैप्टन अमरिंदर को गरीब आदमी को गले लगाते देखा है। वह आम आदमी के नेता नहींं हैं। उन्होंने कहा,“मुझे यह समझ आते ही कि कैप्टन अमरिंदर और मोदी जी मिले हुये हैं तो उसी दिन उन्हें कांग्रेस से हटा दिया गया।”
उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि ट्रांसपोर्ट, केबल और रेत खनन माफिया को खत्म कर एकाधिकार को तोड़ना जिसे श्री चन्नी करने जा रहे हैं। इनसे जो पैसा आयेगा, वह जनता के पास जायेगा।
श्री गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ता को पार्टी की रीढ़ बताते हुये कहा कि अब नया पंजाब बनने जा रहा है जिसमें कार्यकर्ता को बोर्ड तथा निगमों की कमान मिलेगी न कि विधायकों के रिश्तेदारों या परिवार को। उन्होंने सभी पार्टी जनों,कार्यकर्ताओं से उठ खड़े होने का आह्वान किया कि मतदान में कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में एकजुट होकर लोगों को कांग्रेस की नीतियों तथा कार्यक्रमों और उपलब्धियों के बारे में बताइये ताकि वे पार्टी को वोट देकर फिर सरकार बनाने में मददगार हों। वैसे तो पार्टी की सरकार सूबे में बनने जा रही है लेकिन अच्छी-खासी सीटें मिलें तब ही जनता का कल्याण संभव है।


भारत

  • "महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस, फडणवीस और शिंदे की दौड़ में मुकाबला तेज"

    मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है

  • महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी, झारखंड में फिर से झामुमो सरकार

    रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.

  • एग्जिट पोल में बीजेपी आगे! महाराष्ट्र में महायुति, तो झारखंड में एनडीए सरकार

    महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.