अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

पंजाब को विकास तथा तरक्की के लिये डबल इंजन सरकार की जरूरत है :मोदी




पठानकोट । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यदि पंजाब में ईमानदारी से काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार होगी तो डंके की चोट पर कहता हूं कि माफिया पंजाब छोड़ेगा न कि नौजवान।
श्री मोदी ने बुधवार को यहां जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि पंजाब को विकास तथा तरक्की के लिये डबल इंजन सरकार की जरूरत है। अब तक तो केवल केन्द्र का इंजन ही काम कर रहा है। ऐसे हालात में हमने पंजाब की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये राजमार्ग ,राष्ट्रीय राजमार्ग ,एक्सप्रेस वे और नये हाईवे बनवाये हैं ताकि उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। यही नहीं सरकार मोहाली हवाई अड्डे के अलावा अन्य एयरवेज को लेकर काम कर रही है ताकि पंजाब की आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिल सके ।
श्री मोदी आज पठानकोट चुनाव प्रचार के लिये पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने संत रविदास को याद किया और उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि संत रविदास का कहना था कि ‘ऐसा चाहूं राज मैं,मिले सबन को अन्न ,छोट बड़न को सब संभ से रविदास रहे प्रसन्न।’ भाजपा भी ‘सबका साथ ,सबका विकास’, के मंत्र को लेकर चल रही है। हमारी सरकार ने कोरोना महामारी के समय गरीब को मुफ्त अन्न और मुफ्त वैक्सीन मुहैया करायी ।
उन्होंने कांग्रेेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि कांग्रेस रेत माफिया ,खनन माफिया तथा अन्य माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं करती लेकिन सरकारी कर्मचारियों पर डंडा उठाने के लिये पुलिस रखी जाती है। माफिया को महलों में मौज मिलती। विधायक बनते ही पंजाब की धरती से मिट्टी खोदकर अपनी तिजौरियां भरते हैं। मिट्टी से विश्वासघात कर रहे हैं ये लोग। उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर हमले किए और कहा दोनों पाटियां एक ही सिक्के दो पहलू हैं। दोनों पंजाब में नूरा कुश्ती कर रहे हैं।
उन्होंने नया पंजाब का संकल्प दोहराते हुए कहा कि गुरूओं ,संतों और पीर फकीरों की दिखाये मार्ग पर चलकर हंसता ,बसता ,नाचता ,चढ़ता नया पंजाब बनायेंगे। लोगों का हौंसला और जोश 20 फरवरी को भाजपा -राजग गठबंधन की जीत तय करेगा। आपके दमखम में मुझे विजय नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि मुझे मलाल होता है कि पंजाब की जनता अन्य राज्यों की तरह उन्हें सेवा का मौका नही दिया लेकिन इस बार पांच साल सेवा करने का मौका जरूर मिलेगा।
श्री मोदी ने लोगों को आश्वासन दिया कि सीमा से लगे पठानकोट जिले में सैनिक स्कूल खोले जाएंगे और एनसीसी का विस्ताकर किया जाएगा। उन्‍होंने पठानकोट से जुड़ी अपनी यादों को लोगों से साझा करते हुये कहा कि माझा की इस धरती ने मां जैसा प्यार व स्नेह दिया। इस बार पक्का परिवर्तन होगा। हम मजबूर पंजाब नहीं मजबूत पंजाब बनाएंगे।


भारत

  • "महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस, फडणवीस और शिंदे की दौड़ में मुकाबला तेज"

    मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है

  • महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी, झारखंड में फिर से झामुमो सरकार

    रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.

  • एग्जिट पोल में बीजेपी आगे! महाराष्ट्र में महायुति, तो झारखंड में एनडीए सरकार

    महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.