अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रही है भाजपा: योगी




महोबा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अबकी बार 300 पार के लक्ष्य के साथ बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। उसे रोकने के विपक्षी दलों के सारे प्रयास नाकाम साबित होंगे।
बुंदेलखंड के महोबा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए योगी ने कहा कि नाम से समाजवादी, काम से तमन्चावादी और परिवारवादी लोगों को सूबे की तरक्की रास नही आ रही है। वे सैफई की शाम की रंगीनियों को भुला नही पा रहे है। माफिया के काले कारनामो पर रोक लग गई है। यही कारण है कि कमाई के सभी रास्ते बंद हो जाने से चाचा.भतीजा की परेशानी बढ़ गई है और वे भाजपा को फिर सत्ता में न आने देने के संकल्प के साथ जुटे है। लेकिन प्रदेश के बुद्धिमान मतदाताओं द्वारा उन्हें बुरी तरह से नकारा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में पांच वर्ष के शासनकाल में उत्तर प्रदेश को विकास की बुलंदियों पर पहुचाया गया है। पूर्ववर्ती सरकारों ने बुन्देलखण्ड को बूंद.बूंद पानी के लिए तरसाया लेकिन भाजपा सरकार ने हर घर नल योजना से लोगों को पीने का शुद्ध पानी मुहैया कराया तो अर्जुन सहायक जैसी महत्वपूर्ण परियोजना से क्षेत्र की सूखी बंजर धरती की प्यास बुझाई। आगामी समय मे केन.बेतवा गठजोड़ योजना के मूर्तरूप लेने के बाद बुंदेलखंड की धरती की प्यास पूरी तरह से बुझेगी तो खेतो से सोना उगलेगा। डिफेंस कारीडोर ओर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के माध्यम से इस क्षेत्र के विकास की योजना को प्राथमिकता से अमलीजामा पहनाया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने लगभग 20 मिनट के सम्बोधन में अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। सड़क स्वास्थ्य के क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया तो नोजवानो को रोजी रोजगार की दिशा में सरकार द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी दी। महोबा जिले में सरकार द्वारा 46400 किसानों की कर्जमाफी,एक लाख से ऊपर किसानों को सम्मान निधिदिए जाने,5600 दिव्यागों को पेंशन,14200 विधवा पेंशन और 39300 को बृद्धावस्था पेंसन वितरण किये जाने की जानकारी दी। जिले में 14232 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास द्वारा लाभान्वित किये जाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि सत्ता में पुनर्वापसी पर गरीबो को राशन की डबल डोज के साथ होली ओर दीवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर,दो करोड़ छात्रों को स्मार्टफोन व लेपटॉप वितरित करने के संकल्प को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। सूबे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि के लिए प्रत्येक जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना के कार्य को गति प्रदान की जाएगी।


भारत

  • "महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस, फडणवीस और शिंदे की दौड़ में मुकाबला तेज"

    मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है

  • महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी, झारखंड में फिर से झामुमो सरकार

    रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.

  • एग्जिट पोल में बीजेपी आगे! महाराष्ट्र में महायुति, तो झारखंड में एनडीए सरकार

    महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.