‘ऑपरेशन गंगा’ चला कर यूक्रेन से भारतीयों को स्वदेश लाया जा रहा है: मोदी
बस्ती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि दुनिया में कहीं भी संकट आया हो, सरकार ने अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस स्वदेश लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है और इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाने के लिये ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है।
मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “इस समय जो वैश्विक हालात हैं, उस पर प्रत्येक भारतीय की नजर है। भारत ने हमेशा अपने एक-एक नागरिक के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। जहां भी संकट आया, हमने अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है।”
रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के कारण वहां मौजूद भारतीयों की स्वदेश वापसी के बारे में उन्होंने कहा, “ऑपरेशन गंगा चलाकर हम यूक्रेन से भी हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं। हमारे जो बेटे-बेटी अभी भी वहां हैं उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ अपने घर पहुंचाने के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है।”
जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा, “आज चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पर देश अपने सपूत को याद कर रहा है। कल बालाकोट एयर स्ट्राइक के तीन साल पूरे होने पर देश ने अपने वायुसेना के पराक्रम को भी याद किया। हमारे शूरवीरों ने देश को चुनौती देने वालों को उनके घर में ही घुसकर मारा था।”
मोदी ने इस दौरान सेना के पराक्रम पर सवाल उठाने का भी विपक्षी दलों पर आरोप लगाया। उन्होंने मतदाताओं को आगाह करते हुए कहा, “भारत का ये पराक्रम, दिल्ली और यूपी में बैठे कुछ घोर परिवारवादियों को पसंद नहीं आता। ये लोग आज भी हमारी सेनाओं से सबूत मांगते हैं, उनके सामर्थ्य पर विश्वास नहीं करते इसलिए ऐसे लोगों से यूपी की जनता को बहुत सतर्क रहना है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में चल रहे पांचवें चरण के मतदान का जिक्र कर चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, “आज 5वें चरण का मतदान हो रहा है। आज का मतदान यूपी में भाजपा-एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली सरकार पर एक और ठप्पा लगाने वाला है। यूपी को दंगामुक्त बनाए रखने के लिए, यूपी को गुंडामुक्त बनाए रखने के लिए, यूपी के विकास के लिए, लोगों का भरपूर आशीर्वाद हमें मिल रहा है।”
मोदी ने देशवासियों का आह्वान किया, “आज का ये दौर भारत को, हर भारतवासी को एक बहुत बड़ा संदेश दे रहा है। ये समय भारत को ज्यादा से ज्यादा ताकतवर और आत्मनिर्भर बनाने का है। ये समय जात-पात से ऊपर उठकर, छोटी से छोटी बातों से ऊपर उठकर, राष्ट्र के साथ खड़े होने का समय है।”
उन्होंने विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस का नाम लिये बिना इन दलों पर परिवारवादी होने का आरोप लगाया। उन्होंने देश की सेनाओं को हर हाल में आधुनिक बनाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा, “हमें हर हाल में अपनी सेनाओं को आधुनिक बनाना होगा। देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खुद को खपाना होगा। ये काम घोर परिवारवादी, घोर स्वार्थी कभी नहीं कर सकते। जिन लोगों का इतिहास रक्षा सौदों में कमीशन खाने का रहा हो, वो परिवारवादी देश को मजबूत नहीं कर सकते।”
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर सेना की जरूरतों को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “जो लोग देश की सेनाओं की जरूरत को हमेशा नजरअंदाज करते रहे, वो परिवारवादी देश को मजबूत नहीं कर सकते। जिन लोगों का दिल, देश में बम धमाके करने वाले आतंकियों के लिए धड़कता है, वो कभी देश को सशक्त नहीं बनाएंगे।”
मोदी ने कहा कि देश तभी ताकतवर होगा, जब देश के राज्य ताकतवर होंगे, जब उत्तर प्रदेश ताकतवर होगा। लेकिन घोर परिवारवादियों का तो एक ही फॉर्मूला है- पैसा परिवार की तिजोरी में, कानून जेब में और जनता इनके पैरों पर। प्रधानमंत्री मोदी ने संत कबीर के एक दोहे के जरिये विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “कबीर जी घोर परिवारवादियों के लिए बहुत पहले कह गए थे,‘दुर्बल को न सताइए, जाकी मोटी हाय।’ गरीब की इसी हाय ने 2014 में इन्हें झटक दिया, 2017 में पटक दिया, 2019 में साफ कर दिया। अब 2022 में तो इन्हें अपनी ही सीट बचाने के लाले पड़ गए हैं।”
उन्होंने विपक्ष पर भ्रष्टाचार को प्रश्रय देने का भी आरोप लगाया। मोदी ने कहा, “पहले की सरकारों की जो नीतियां थी, उन्होंने विदेश से सामान मंगाने पर ही जोर दिया। इन लोगों को भारत का दूसरे देशों पर निर्भन बने रहना अच्छा लगता है। उन्हें एक ही बात नजर आती है- कमीशन, कट। इसलिए ये लोग कभी आत्मनिर्भर भारत की बात ही नहीं करते हैं।” मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों ने दशकों तक हमारी सेना को पूरी तरह विदेशों पर निर्भर रखा। भारत के रक्षा उद्योग को बर्बाद कर दिया, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में ही बहुत बड़ा डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कमीशन के लिए जीने वाले परिवारवादी किसानहित और राष्ट्रहित के कदम नहीं उठा सकते। ये किसी जाति के नहीं होते, ये किसी समाज के नहीं होते। इनके लिए अपना स्वार्थ सबसे बड़ा है।” उन्होंने सपा पर स्वार्थ की खातिर गठबंधन करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “2017 में जिन्हें साथ लेकर घूमते थे, 2019 में उनका साथ छोड़कर दूसरों का साथ ले लिया। फिर उनका साथ छोड़ दिया, 2022 में नए साथी लेकर आ गए। जो अपने साथियों को छोड़ देते हैं, वो आपका साथ देंगे क्या?”
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी छठे चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार के सिलसिले में रविवार को बस्ती के बाद देवरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर तीन मार्च को मतदान होगा।