उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

किसान,नौजवान के उत्थान के बिना देश का विकास संभव नहीं: मुलायम



जौनपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पूर्वांचल की सबसे चर्चित जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश का विकास करना है तो किसानों और नौजवानो की खुशहाली और तरक्की के बारे में विचार करना होगा।
मैनपुरी के करहल मे अपने पुत्र सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए वोट मांगने के बाद सातवें चरण के चुनाव में अपने खास मित्र स्वर्गीय पारसनाथ यादव के पुत्र लकी यादव के लिए वोट की अपील करते हुये श्री यादव ने शुक्रवार को कहा कि अगर देश का विकास करना है तो किसानों को सुविधा देनी होगी। नौजवान के बारे में सोचना होगा। जनता इतनी बड़ी संख्या में हमारे साथ आई है। जनता की उम्मीदों को पूरा करना हमारा फर्ज बनता है। आज देख रहे हैं क्या हाल है कहीं पर हिंसा है, कहीं अत्याचार है, कहीं जाति के नाम पर भेदभाव हो रहा है। हम कोई भेदभाव नहीं करेंगे सबको साथ लेकर चलेंगे। जनसभा में मौजूद यह भीड़ संकेत करती है कि जौनपुर से सपा को बड़ी जीत हांसिल होने जा रही है।
उन्होंने कहा कि नौजवान बेरोजगार है, किसान को पैदावार की मेहनत नहीं मिल रही है। समाजवादी पार्टी ने गरीबों, नौजवानों की बात कही है। किसान को उसकी उपज की कीमत नहीं मिल रही है। मौजूदा सरकार में किसान की उपेक्षा हो रही है। नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही। सपा का लक्ष्य है कि गरीब, किसान, बेसहारा को विशेष सुविधा मिले।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जनता को सपा पर विश्वास है। सपा जो कहती है वो करती है। कोई और राजनीतिक दल वादा पूरा नहीं करता। सपा संरक्षक ने कहा कि आज के समय में व्यापारी को लाभ नहीं मिल रहा। सपा इसके लिए काम करेगी।
जनता दल (यू) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे धनंजय सिंह का नाम लिए बगैर मुलायम सिंह यादव ने कहा उधर अन्याय अत्याचार करने वाले लोग हैं। संबोधन के दौरान बुजुर्ग मुलायम सिंह यादव को दो बार बैठ कर विश्राम लेना पड़ा। सपा नेता ने अपने संबोधन में लोगों से संकल्प भी दिलवाया कि वह समाजवादी पार्टी को वोट करें।


भारत

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी जरूरी नहीं

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंद्रेश और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने सीमा शुल्क अधिनियम एवं जीएसटी अधिनियम से संबंधित प्रविधानों की संवैधानिक वैधता एवं व्याख्या को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा और कहा कि गिरफ्तारी की आवश्यकता से गिरफ्तारी की शक्ति अलग है।

  • ग्वालियर की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन

    श्रीमती सिंधिया के पार्थिव शरीर को अपराह्न तीन बजे से सात बजे के बीच 27 सफदरजंग स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद ग्वालियर ले जाया जाएगा।

  • नागरिकता संशोधन नियम के तहत नागरिकता प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू

    केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि गत मार्च में सीएए से संबंधित अधिसूचना जारी किये जाने के बाद योग्य लोगों को नियमों के अनुसार नागरिकता प्रमाण पत्र का वितरण शुरू हो गया है।