उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा भगवामय हुआ
नयी दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने
उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और उत्तर प्रदेश में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है, भाजपा गठबंधन ने उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में 273 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को प्रदेश में 125 सीटों पर सफलता मिली है । इसके अलावा कांग्रेस दो और बसपा एक ही सीट हासिल करने में सफल हो पाई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी सीट से एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। जबकि करहल सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 67504 वोट से जीते। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट पर सपा की डॉ पल्लवी पटेल से 7337 वोटों से हार गए।
उत्तराखंड में भाजपा ने 70 सीटों में से 47 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। कांग्रेस को 19 सीटों पर जीत मिली है। राज्य विधानसभा चुनाव में निर्दलीय को दो सीटें मिली हैं, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने दो सीटों पर बहुमत हासिल किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव हार गये हैं।
गोवा विधानसभा की 40 सीटों में से 20 सीटों पर भाजपा ने विजय पताका फहराया है जबकि कांग्रेस ने 11 सीटों पर विजय हासिल की है। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और आम आदमी पार्टी ने दो-दो सीटों तथा गोवा फारवर्ड पार्टी और रेवोल्यूशनरी गोवन पार्टी ने एक-एक सीट पर कब्जा कर लिया है। निर्दलियों के हिस्से तीन सीटें आई हैं। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं।
मणिपुर की 60 सीटों में से भाजपा ने 32 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी ने सात सीटें जीतीं हैं । जनता दल यूनाइटेड ने छह और कांग्रेस तथा नागा पीपुल्स फ्रंट ने पांच-पांच सीटें जीती हैं। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपनी हिगांग सीट पर 18 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा को मिली जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा है कि यह मतदाताओं की जागरूकता की जीत है। उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब देश में जनता परिवारवादी राजनीति का सूर्यास्त करेगी
श्री मोदी ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि आज भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होने पर कुछ ताकतें एक ‘इको सिस्टम’ का उपयोग करते हुए स्वतंत्र जांच एजेंसियों को ही घेरने में लग जाती हैं और न्यायालय किसी माफिया या भ्रष्टचार में लगे व्यक्ति को सजा देता है तो ये ताकते उसकी जाति धर्म के नाम पर बचाव करते हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों ने हमारी सरकार से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की अपेक्षा की है और सरकार उनकी अपेक्षा को पूरी करेगी।
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पार्टी इन चुनाव परिणामों से सबक लेगी और वह देश की जनता के लिए काम करती रहेगी। पार्टी ने यह भी कहा है कि ये नतीजे उसकी अपेक्षा प्रतिकूल हैं और पार्टी इसको लेकर अंतरमंथन करेगी।