अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

उत्तर प्रदेश में होली में जम कर उड़ा अबीर गुलाल



लखनऊ। धार्मिक नगरी वाराणसी,अयोध्या और मथुरा समेत समूचे उत्तर प्रदेश में रंगों का त्योहार होली शुक्रवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में तो समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने गृहनगर सैफई में होली का त्योहार मनाया।
अधिसंख्य क्षेत्रों में भद्रा की समाप्ति के बाद मध्य रात्रि करीब एक बजे होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां लोगों ने पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की और बाद में गुलाल लगा कर एक दूसरे को होली की बधाई प्रेषित की। इस बीच ढोल नगाड़ों की थाप पर लोगबाग झूमते नाचते नजर आये। आज सुबह से रंग और गुलाल की बारिश हर गली मोहल्ले पर होती दिखायी दी। लोगों ने गिले शिकवे भुलाकर गले लग कर रंग और गुलाल जम कर उड़ाया और मीठी गुझियों से मुंह मीठा कराया।
होली के मौके पर काशी,मथुरा के अलावा गोरखपुर और इटावा में सैफई विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षनाथ मंदिर में लोगों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी वहीं सैफई में मुलायम सिंह यादव ने पूरे परिवार के साथ मिल कर फूलों की होली खेली। मथुरा में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने आवास पर होली खेली और जमकर थिरके वहीं लखनऊ में डा दिनेश शर्मा ऐतिहासिक होली बारात में शामिल हुये।
गौरतलब है कि पिछले दो सालों में यह पहला मौका है जब होली का त्योहार कोरोना संक्रमण के कारण लगी पाबंदियों के हटने के बाद मनाया जा रहा है। पिछले करीब एक सप्ताह से होली की खुमारी में डूबी कान्हा नगरी मथुरा में आज होली का त्योहार पूरे शवाब पर दिखायी पड़ा। वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में विशेष तौर पर होली उत्सव मनाया गया वहीं वाराणसी में तंग गलियों से लेकर गंगा के घाटों तक होली का जश्न जम कर मनाया गया।
संगम नगरी प्रयागराज में दिन चढ़ने के साथ युवाओं की टोली पिचकारी और गुलाल के साथ सड़कों पर नजर आयी वहीं दोपहर बाद संगम में डुबकी लगाने वालों से त्रिवेणी के तट गुलजार हो गये। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत से तो होली का उत्साह और भी बढ़ गया है।
कानपुर,मेरठ,मुजफ्फरनगर,शामली,बरेली,देवरिया,बस्ती समेत राज्य के अधिसंख्य इलाकों में रंगों का त्योहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस दौरान फिलहाल कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।


भारत

  • "महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस, फडणवीस और शिंदे की दौड़ में मुकाबला तेज"

    मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है

  • महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी, झारखंड में फिर से झामुमो सरकार

    रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.

  • एग्जिट पोल में बीजेपी आगे! महाराष्ट्र में महायुति, तो झारखंड में एनडीए सरकार

    महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.