उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

कलकता विश्वविद्यालय को पहला स्थान मिलने पर ममता ने खुशी व्यक्त की



कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग 2022 की सूची में केंद्र और राज्य के द्वारा सहायता प्राप्त सरकारी विश्वविद्यालयों में कलकता विश्वविद्यालय को पहला स्थान मिलने पर गहरी खुशी व्यक्त की है।
सुश्री बनर्जी ने अपने ट्विट में कहा, “ यह जानकर खुशी हुई कि टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग 2022 की सूची में कलकता विश्वविद्यालय पूरे भारत में केंद्र और राज्यों द्वारा सहायता प्राप्त सरकारी विश्वविद्यालयों में पहला स्थान प्राप्त किया है।
उल्लेखनीय है कि कलकता विश्वविद्यालय को ‘योग्य कार्य और अर्थिक विकाश’ की उप श्रेणी में पूरे विश्व में 14 वां स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा, “ योग्य कार्य और अर्थिक विकाश की उप- श्रेणी में सीयू को विश्व में 14 वां स्थान मिला है।

सुश्री बनर्जी ने कहा, “सीयू प्रशासन, शिक्षक, शोधकर्मी और विद्यार्थियों को बधाई।


भारत

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी जरूरी नहीं

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंद्रेश और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने सीमा शुल्क अधिनियम एवं जीएसटी अधिनियम से संबंधित प्रविधानों की संवैधानिक वैधता एवं व्याख्या को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा और कहा कि गिरफ्तारी की आवश्यकता से गिरफ्तारी की शक्ति अलग है।

  • ग्वालियर की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन

    श्रीमती सिंधिया के पार्थिव शरीर को अपराह्न तीन बजे से सात बजे के बीच 27 सफदरजंग स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद ग्वालियर ले जाया जाएगा।

  • नागरिकता संशोधन नियम के तहत नागरिकता प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू

    केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि गत मार्च में सीएए से संबंधित अधिसूचना जारी किये जाने के बाद योग्य लोगों को नियमों के अनुसार नागरिकता प्रमाण पत्र का वितरण शुरू हो गया है।